राजेश यादव, सभापति ने जरूरतमंदों के साथ केक काटकर एवं उन्हें भोजन खिलाकर मनाया गया जन्मदिवस

VLC@दुर्ग .समाजवादी विचारधारा का जन्म ही समाज के निराश्रित एवं अंतिम पंक्ति के व्यक्ति को भी वह सुख सुविधाएँ पहुंचाने के लिए हुआ है, जिनसे अभी तक वह अछूता रहा है। एक सच्चे सामाजिक कार्यकर्ता का एकमात्र धर्म मानवता व सेवा होता है।
इन्ही बातों को आत्मसात करते हुए विगत 4 वर्ष 10 से जन समर्पण सेवा संस्था दुर्ग द्वारा दुर्ग रेल्वे स्टेशन एवं अन्य स्थानों में अस्थाई रुप से निवासरत मजदूर, असहाय, महिलाएं, बच्चों, विकलांग जनों को प्रतिदिन निःशुल्क भोजन वितरण किया जा रहा है..
इस सेवा कार्य में सदैव सहयोग करने वाले राजेश यादव, सभापति दुर्ग ने भी अपना जन्मदिवस गरीब, असहाय, विकलांग एवं जरूरतमंदों के बीच उपस्थित होकर उनके बीच केक काटकर उन्हें भोजन खिलाकर मनाया..
कल दिनांक 22 नवम्बर को पूरे शहर में दुर्ग सभापति राजेश यादव जी का जन्मदिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया, इस बीच अपनी मंशा के अनुरूप राजेश यादव ने अपना जन्मदिवस गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी दुर्ग रेल्वे स्टेशन में शहर के गरीब, मजदूर, असहाय, महिलाएं, बच्चों, विकलांग जनों के बीच उपस्थित होकर उनके साथ केक काटकर उन्हें भोजन, मिष्ठान, नमकीन, एवं केक खिलाकर मनाया..
विगत 4 वर्षों से जरूरतमंदों को प्रतिदिन की जा रही निशुल्क भोजन सेवा में श्री राजेश यादव जी, सभापति, दुर्ग अपनी धर्मपत्नी एवं कांग्रेस जनोँ के साथ उपस्थित होकर गरीब, असहाय जनों के बीच केक काटकर अपने हाथों से सभी जरूरतमंदों को भोजन, मिष्ठान एवं केक का वितरण किये..
संस्था के दद्दू ढीमर ने बताया कि दुर्ग रेलवे स्टेशन में राजेश यादव सभापति ने सबसे पहले गरीब, असहाय, एवं जरूरतमंदों के बीच केक काटा फिर सभी जरूरतमंदों को केक खिलाये एवं सभी को क्रमवार बैठाकर भोजन वितरण किये.
जन समर्पण सेवा संस्था, दुर्ग द्वारा विगत 4 वर्षों से की जा रही निःशुल्क भोजन सेवा में अपने जन्मदिवस पर उपस्थित होकर राजेश यादव ने संस्था के सदस्यों को निरन्तर जारी भोजन सेवा की बधाई दी एवं प्रशंशा की, साथ ही साथ सेवा के इस कार्य में जनता से अपील भी की की इस सेवा कार्य मे जन समर्पण सेवा संस्था के सदस्यों के साथ जुड़कर मानव सेवा का कार्य करें ताकि शहर ही नही बल्कि जिले, प्रदेश, एवं देश मे कोई भूखा न सोये..
संस्था के सदस्यों द्वारा राजेश यादव जी के जन्मदिवस के अवसर पर फ़टाखे फोड़े गए, एवं सभी को मिष्ठान वितरण किया गया, भोजन सेवा में लगभग 100 जरूरतमंदों को भोजन, मिष्ठान, नमकीन एवं केक का वितरण किया गया..
इस आयोजन में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री राजेन्द्र साहू , संस्था के अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा ‘बंटी’, ब्लाक अध्यक्ष मीणा पाल, सुरेश देवांगन, सरोज यादव, आशुतोष सिंह, सोनू साहू, निर्मल शर्मा, कुलेश्वर साहू, अख्तर खान, अर्जित शुक्ला, शिशु शुक्ला, आशीष मेश्राम, प्रकाश कश्यप, शिबू मिर्जा, शुभम सेन, हरीश ढीमर, भागवत पटेल, अहमद चौहान, राकेश सिन्हा, संजय सेन, राजेन्द्र ताम्रकार, मृदुल गुप्ता, दिनेश ढीमर, शिबू खान, अन्य कांग्रेस ज़न एवं अन्य सदस्य गण उपस्थित थे..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help? Contact Me!