प्रधानमंत्री आवास योजना के अभिनव परियोजना के लिए नगर निगम राजनांदगांव को मिला प्रथम पुरूस्कार
VLC@राजनांदगांव .नगर निगम सफलता के नितनये आयाम हासिल कर संस्कारधानी को गौरान्वित कर रहा है। जिसकी परीणिति आज रायपुर के होटल बेबीलॉन इंटरनेशनल में आयोजित स्वच्छता का हैट्रिक महोत्सव में मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के अभिनव परियोजना (इनोवेटिव प्रोजेक्ट) के लिए आशा नगर प्रोजेक्ट को छत्तीसगढ़ शासन की ओर से नगरीय प्रशासन मंत्री माननीय शिव कुमार डहरिया की उपस्थिति में प्रथम पुरूस्कार प्रदान किया गया। उक्त पुरूस्कार महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख, निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, अध्यक्ष श्री हरिनारायण पप्पू धकेता तथा महापौर परिषद् के प्रभारी सदस्यों व पार्षदों ने ग्रहण किया। गत् 20 नवम्बर को गार्बेज मुक्त शहर के लिए राजनांदगांव नगर निगम को 3 स्टार रेंकिंग प्राप्त होने पर दिल्ली के विज्ञान भवन में महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द द्वारा पुरूस्कृत किया गया था।
उल्लेखनीय है कि, प्रधानमंत्री आवास योजना के अभिनव परियोजना (इनोवेटिव प्रोजेक्ट) के तहत आशा नगर में कुष्ठ रोग से ग्रषित निवासरत् लोगो को योजना के घटक ‘‘मोर जमीन मोर मकान‘‘ के तहत् पक्के आवास का निर्माण कर उनका सपना साकार किया गया। कुष्ठ रोग से पीड़ित परिवारों के सर पर पक्की छत न होना एक अभिशाप जैसा था जिन्हे हर मौसम में मुसीबत झेलना पड़ता था, किन्तु पक्का मकान बन जाने से उनका सपना साकार हुआ। निगम के इस अभिनव पहल के लिए प्रधानमंत्री आवास के अभिनव परियोजना (इनोवेटिव प्रोजेक्ट) पर एवं योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए छत्तीसगढ़ शासन की ओर से राजनांदगांव नगर निगम को प्रथम पुरूस्कार देकर एकमात्र इस निकाय को माननीय मुख्यमंत्री के हाथों सम्मानित किया गया। इसी प्रकार 20 नवम्बर को विज्ञान भवन दिल्ली में आयोजित स्वच्छता के अमृत महोत्सव में राजनांदगांव नगर पालिक निगम के अंतर्गत शहर में सफाई व्यवस्था गार्बेज मुक्त शहर और कचरे से रीसाइक्लिंग करने पर 3 स्टार रेटिंग प्राप्त कर सम्मानित हुआ।
पुरूस्कार प्राप्त होने पर महापौर श्रीमती हेमा देशमुख ने बधाई देते हुए कहा कि, नगर निगम राजनांदगांव की टीम चाहे स्वच्छता का क्षेत्र हो या प्रधानमंत्री आवास निर्माण का क्षेत्र हो अपनी लगन एवं मेहनत से कार्य कर रही है, इसी के परिणाम स्वरूप स्वच्छता मे 3 स्टार रेटिंग के साथ साथ प्रधानमंत्री आवास योजना में प्रथम स्थान प्राप्त किया। उक्त सम्मान व पुरूस्कार में नगर निगम के सफाई मित्र, स्वच्छता दीदी, अधिकारी कर्मचारी के अलावा शहर की जनता का भी सहयोग रहा। जिन्होने मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी की सोच ‘‘गढबो नवा छत्तीसगढ़‘‘ को साकार करने ‘‘गढ़बो नवा राजनांदगांव‘‘ के सपना को पुरा करने कार्य किया। मै मुख्यमंत्री माननीय बघेल जी सहित नगरीय प्रशासन मंत्री माननीय शिव कुमार डहरिया, प्रभारी मंत्री माननीय अमरजीत भगत सहित मंत्रियों एवं वरिष्ठ नेताओं का भी आभार व्यक्त करती हॅू, जिन्होने छत्तीसगढ़ के साथ साथ राजनांदगांव में भी विकास के लिए सहयोग प्रदान किया।
निगम आयुक्त डॉ आशुतोष ने भी निगम की स्वच्छता टीम सहित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि, सबके निष्ठा, कर्मठता एवं मेहनत से निगम सफलता की सिढ़ी चढ़ रहा है। हम सब को और मेहनत करना है ताकि, इंदौर जैसे भारत का सबसे स्वच्छ शहर में हमारा शहर शामिल होने के साथ साथ हर योजना के सफल क्रियान्वयन में प्रथम स्थान प्राप्त कर सकें।