शैलदेवी महाविद्यालय अंडा में चार दिवसीय अंतर विद्यालय में खेल प्रतियोगिता का आयोजन

VLC .शैलदेवी महाविद्यालय अंडा में चार दिवसीय अंतर विद्यालय में खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसमें प्रथम दिवस में लंबी कूद ऊंची कूद गोला फेंक खो-खो इत्यादि खेल हुए जिसमें विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि राजन कुमार दुबे चेयरमैन शैलदेवी एजुकेशन सोसायटी रिसाली के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ जिसमें मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया साथ ही कार्यक्रम में पधारे विभिन्न ग्राम प्रमुखों तथा अन्य गणमान्य नागरिकों का पुष्पगुच्छ से सम्मान कर स्वागत किया गया तत्पश्चात अध्यक्ष महोदय द्वारा खेल मैदान में जाकर आए हुए प्रतिभागियों से मुलाकात कर सिक्का उछाल कर खेल का आरंभ किया गया और समस्त छात्र छात्राओं को भारत माता की जय कारा लगवा कर खेल खेलना प्रारंभ किया गया विभिन्न विद्यालयों से पधारे शिक्षक गण व प्रतिभागियों द्वारा करतल ध्वनि कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया गया सभी खिलाड़ियों ने पूर्ण मनोयोग व खेल भावना से विभिन्न विभिन्न खेलों में भाग लिये।एकल व सामूहिक वर्ग में विजय प्राप्त किए हुए समस्त छात्र छात्राओं को बधाई दिया गया। आज एकल वर्ग से निम्न छात्र-छात्राओं ने पदक अपने नाम किए।
लंबी कूद में एकल रूप में बालक वर्ग से शा. उ. मा. विद्यालय निकुंभ से रूपेंद्र कुमार(प्रथम), विवेक शर्मा (द्वितीय), नंदिनी, तृतीय स्थान प्रेमराज शा. उ. मा. वि. गुण्डरदेही रहे। तथा बालिका वर्ग में प्रथम स्थान रश्मि धीवर शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला अंडा, द्वितीय स्थान सेवती शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खुटेरी,एवं तृतीय स्थान छविता दिल्लीवार शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अंडा रहे। इसी इसी प्रकार गोला फेक में बालक वर्ग से रुपेंद्र कुमार शा.विद्यालय निकुंम, प्रेमराज शा. विद्यालय गुण्डरदेही, तृतीय स्थान पर तेजेश्वर कुमार शासकीय विद्यालय मतवाली रहे। तथा बालिका वर्ग में चेतना कुर्रे शासकीय विद्यालय गोरकापार, द्वितीय स्थान पर लक्ष्मी ठाकुर शा. विद्यालय सूरेगांव तथा तृतीय स्थान पर नमिता तोरले शा. विद्यालय गोरकापार रहे। उसी क्रम में खो-खो खेल में बालक वर्ग में शा. उ.मा.वि. भिलाई, तथा शा. उ. माध्यमिक विद्यालय गुण्डरदेही उपविजेता रहे। बालिका वर्ग में शा. उ. माध्यमिक विद्यालय भिलाई विजेता एवम उपविजेता शा. विद्यालय मतवारी रहे। ऊंची कूद के खेल में बालक वर्ग से प्रथम स्थान योगेंद्र कुमार शा. उ. माध्यमिक विद्यालय निकुंभ,द्वितीय स्थान पर स्थान रुपेंद्र कुमार शा. विद्यालय निकुंभ, तथा तृतीय स्थान पर विवेक शर्मा नंदिनी रहे। उसी प्रकार बालिका वर्ग में प्रथम स्थान पर रश्मि धीवर, द्वितीय स्थान पर छविता दिल्लीवार शा. उ. माध्यमिक विद्यालय अंडा, तृतीय स्थान पर खोमेश्वरी शा. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मतवारी बने। इस प्रकार प्रथम दिवस का खेल काआयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ और विजेता/उपविजेता प्रतिभागियों को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help? Contact Me!