शैलदेवी महाविद्यालय, अंडा में आयोजित चार दिवसीय अंतर विद्यालयीन खेल प्रतियोगिता (सृजन 2021-22) का आज द्वितीय दिवस भी शानदार रहा।
VLC@अंडा. शैलदेवी महाविद्यालय, अंडा में आयोजित चार दिवसीय अंतर विद्यालयीन खेल प्रतियोगिता (सृजन 2021-22) का आज द्वितीय दिवस भी शानदार रहा। विभिन्न ग्रामों के शासकीय व निजी विद्यालयों से आए प्रतिभागीयों व खेल शिक्षकों ने विभिन्न खेलों में अपना दमखम दिखाया। मैदान में खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन तथा उनके खेल देखने दर्शकों का अपार जन समूह जुटा रहा। मानो कोई तीर्थ हो। आज इस खेल तीर्थ के गंगा में डुबकी लगाने खेल साधकों का हुजूम उमड़ पड़ा।
दर्शकदीर्घा तालियों से उत्साहवर्धन करते रहे। आज द्वितीय दिवस के खेल में विजयी हुए प्रतिभागियों में बैडमिंटन (एकल वर्ग) बालिका वर्ग से प्रथम कु. राजश्री मंडावी दीपशिखा विद्यालय उतई, व द्वितीय स्थान पर लक्ष्मी ठाकुर शा. विद्यालय सुरेगांव रही। व बालक वर्ग से प्रथम लिनेश टांक मैत्री विद्या निकेतन, रिसाली व द्वितीय पीयूष कुमार शा. वि. अचौद रहे। कबड्डी बालिका वर्ग में विजेता शा. वि. सिरसिदा, व उपविजेता परसदा रहे। बॉलीवाल में बालक वर्ग से विजेता स्वामी विवेकानंद स्कूल कोहका, व उपविजेता शा. वि. परसदा रहे। आज संविधान दिवस के पावन अवसर पर शैलदेवी महाविद्यालय, अंडा में प्राचार्य डॉ. सुमन बालियान जी ने समस्त विद्यार्थियों व प्राध्यापक गणों को संविधान व राष्ट्र के प्रति निष्ठा की शपथ दिलाई।