भाजपा प्रत्याशी सरिता सिन्हा ने गली नं 01 से 10 तक किया धुआंधार जनसंपर्क
vlc@राजनांदगांव . वार्ड क्रमांक 17 में उपचुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी के दमदार प्रत्याशी सरिता सिन्हा आज अपने वार्ड के गली नंबर 01 से लेकर गली नंबर 10 तक धुआंधार जनसंपर्क किया।
भाजपा प्रत्याशी श्रीमती सरिता सिन्हा ने तुलसीपुर वार्ड क्रमांक 17 बख्तावर चाल गली नम्बर 01 से लेकर 10 तक के साधुचाल 24 नंबर क्वाटर के मतदाताओं से मिलकर भाजपा के विकास कार्यों को देखते हुए अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की और कहा कि मैं हमेशा वार्ड के विकास कार्यों को महत्व देते हुए काम करती रहूंगी आपके सहयोग से वार्ड का विकास निरंतर करती रहूंगी। इस दौरान वार्ड की मतदाताओं से मिलकर आशीर्वाद प्राप्त किया, वार्ड में जन संपर्क करते हुए मतदाताओं के घर जाकर मेल मुलाकात किया, वार्ड के मतदाताओं से मिलने पर उन्हें अपने पक्ष में अच्छा माहौल दिखाई दे रहा है, वार्ड की जनता भाजपा को महत्व दे रहे हैं, माहौल को देखते हुए यह चुनाव उनके खाते में जाते हुए नजर आ रहा है।
श्रीमती सिन्हा अपने वार्ड गली नंबर 01 से 10 तक डोर टू डोर जनसंपर्क के दौरान वार्ड के मतदाताओं का आशीर्वाद मिलने पर सभी मतदाताओं को भाजपा के विकास कार्यों पर मुहर लगाने की अपील की वार्ड की जनता का उन्हें अच्छा जनसमर्थन मिल रहा है। जनसंपर्क के दौरान मुख्य रूप से नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु, पार्षद पारस वर्मा, गगन आईच, शरद सिन्हा, राजू जैन, अरुण दामले, अरुण साहू, आशीष डोंगरे, खेमिन यादव, मिथलेश्वरी वैष्णव, लक्ष्मण यादव, आशुतोष, मधुबैद, गीता साहू, जमुना साहू, मुनेश्वरी सहित वार्ड की महिला भाजपा कार्यकर्ता और महिला मोर्चा के भाजपा कार्यकर्ता मुख्य रूप से उपस्थित थे।