15 दिसम्बर को शहर में द्वितीय पहर जल आपूर्ति रहेगी प्रभावित,असुविधा के लिये खेद है:
[email protected]दुर्ग.नगर पालिक निगम क्षेत्र अंतर्गत जल विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार शिवनाथ नदी पुष्प वाटिका के सामने पाइप लाइन लीकेज रिपेयरिंग कार्य 15 दिसम्बर को द्वितीय पहर में किया जाएगा।जिसके कारण पूरे दुर्ग शहर में 15 दिसम्बर को द्वितीय पहर में जलापूर्ति प्रभावित रहेगी।महापौर धीरज बाकलीवाल एवं आयुक्त हरेश मंडावी ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे एक दिन पूर्व पर्याप्त मात्रा में पानी स्टोर कर लें,असुविधा के लिये खेद जताया।जनसंपर्क विभाग/राजू बक्शी