अपेक्स बैंक के अध्यक्ष ने की धान खरीदी की समीक्षा
vlc@जगदलपुर.अपेक्स बैंक के अध्यक्ष बैजनाथ चन्द्राकर के द्वारा बस्तर संभाग के नोडल अधिकारियों, बैंक के शाखा प्रबंधको की समीक्षा बैठक जिला सहकारी केंद्रीय बैंक जगदलपुर के सभागार में लिया गया। बैठक में अपेक्स बैंक के अध्यक्ष बैजनाथ चन्द्राकर ( केबिनेट मंत्री का दर्जा, छत्तीसगढ़ शासन) तथा अपेक्स बैंक के प्रबंध संचालक के एन कांडे ने ऋण वितरण, धान खरीदी पोर्टल में ऋण वितरण को इंट्री व लिकिंग से वसूली, ब्याज अनुदान का समायोजन की स्थिति, धान खरीदी तथा उठाव की स्थिति, राजीव गांधी किसान न्याय योजना की राशि का अंतरण, गोदाम निर्माण तथा गोधन न्याय योजना की प्रगति की जानकारी लेकर योजना का लाभ देने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने सदस्यता वृद्धि, ब्याज मुक्त कृषि ऋण के अलाव अन्य ऋण मछली पालन, डेयरी, कृषि अभियांत्रिकी पर ऋण सुविधा की समीक्षा की। बैठक में अपेक्स बैंक प्रबंधक अभिषेक तिवारी, संवर्ग अधिकारी पंकज सोढ़ी, लेखाधिकारी प्रभाकर कांत यादव, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक जगदलपुर के सीईओ आर के खान, आर बी सिंह, रजा खान एवं नोडल अधिकारी व शाखा प्रबंधको की उपस्थित रहे।
इससे पूर्व अध्यक्ष चन्द्राकर ने बस्तर जिले के धान और मक्का खरीदी केन्द्र तोकापाल और दन्तेवाड़ा जिले के उपार्जन केन्द्र गीदम का भी निरीक्षण