दुर्ग में श्रमिक शिविर में अब तक 5 हज़ार पात्रों का बना श्रमिक कार्ड,विधायक और महापौर ने किया वितरण
vlc@दुर्ग. नगर पालिक निगम के तत्वावधान में वार्ड वार नि.शुल्क शिविर अभियान श्रमिक कार्ड वार्डो में श्रमिक शिविर का निरन्तर आयोजन किया जा रहा है। इस क्रम में आज विधायक अरुण वोरा और महापौर धीरज बाकलीवाल ने पात्र हितग्राहि श्रीमती नेमी यादव,रामा यादव,मणि निर्मलकर,प्रशांत मन्हारे,विनोद जटाव,महेश यादव समेत अन्य को श्रम कार्ड भेंट किया।इस अवसर पर एमआईसी सदस्य अब्दुल गनी,अनूप चंदनिया,एल्डरमेन राजेश शर्मा,प्रतीक चौहान के अलावा अन्य मौजूद थे। विधायक ने बताया कि लगातर निगम सीमा अंतर्गत वार्डो में श्रमिकों के लिए कार्ड बनाने का कार्य शुरू है, आज कसारिडीह स्कूल,पोटिया स्कूल और वार्ड 47 रायपुर नाका में शिविर लगाया गया।नगर निगम क्षेत्र में लगभग महीना भर के अंदर अब तक 5 हज़ार श्रमिक कार्ड बनाकर वितरण किया गया है।
महापौर ने कहा पात्रों के सत्यापन के बाद जरूरत मंदों में इस योजना का लाभ दिया गया और उनका पंजीकरण करने के साथ ही उनको सरकारी लाभों के बारे में भी अवगत कराया गया। वहीं लाभार्थियों ने भी अपना पंजीकरण होने के बाद मिलने वाले फायदों को लेकर संतुष्टि जताई।

उन्होंने कहा कि श्रमिक शिविर के माध्यम से श्रमिकों व अल्प आय करने वाले लोगों के हितों में बनी योजनाओं की जानकारी देना अच्छा प्रयास है। कि समाज के आखिरी पायदान के व्यक्ति तक संसाधन पहुंचे तो स्वस्थ राष्ट्र निर्माण की परिकल्पना को पूर्ण किया जा सकता है।पंजीयन के लिए हितग्राही अपना आधार कार्ड,बैंक पास बुक एवं मोबइल नम्बर लेकर शिविर में लेकर आना होगा।प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना हितलाभ-योजना के अंतर्गत मंडल द्वारा वर्ष में एक बार 12 /रुपए प्रीमियम राशि पंजीयन हितग्राही के बैक खाते में स्थानांतरित किया जावेगा।योजना के तहत दुर्घटना में मृत्यु पर 2 लाख,
पात्रता इस योजना में 18 से 50 वर्ष आयु समूह के पंजीकृत हितग्राही पात्र होंगे।मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक मृत्यु एवं दिव्यांग सहायता योजना लाभहित मृत्यु पर 1,00,00 रुपए एवं स्थायी दिव्यांगता पर 50,000 रुपए मंडल द्वारा एक मुश्त भुगतान देय होगा।18 से 60 आयु वर्ग के पंजीकृत निर्माण श्रमिक योजना के लिए पात्र होंगे इसके अलावा अन्य योजना पंजीकृत परिवारों को लाभ मिलेगा।जनसंपर्क विभाग/राजू बक्शी