हरनाबंधा मुक्तिधाम में जल्द शुरू हो जाएगा विद्युत शवदाह गृह।महापौर ने किया चिन्हित स्थल का निरीक्षण:

vlc@दुर्ग.नगर पालिक निगम,शहर के हरनाबंधा मुक्तिधाम में विद्युत शवदाह गृह का निर्माण कार्य के लिए आज सोमवार को मेयर धीरज बाकलीवाल ने हरनाबंधा मुक्तिधाम में लगने वाले विद्युत शवदाह गृह का निरीक्षण किया, भ्रमण के दौरान एमआईसी सदस्य अब्दुल गनी,मनदीप सिंह भाटिया,सतीश देवांगन,कार्यपालन अभियंता मोहन पूरी गोस्वामी, जितेंद्र समैया मौजुद थे।
 महापौर ने बताया कि हरनाबंधा मुक्तिधाम के लिए 47 लाख रुपये से विद्युत शवदाह गृह के लिए जल्द उपकरण खरीदे जायेगे।
महापौर ने बताया कि शहर में विद्युत शवदाह गृह की लगातार मांग की जा रही थी। मालूम हो कि हालिया समय में पर्यावरण हितैषी तकनीक के रूप में विद्युत शवदाह गृह का चलन बढ़ा है और कोविड संक्रमग काल में बड़ी संख्या में मौत होने पर इसकी जरूरत महसूस हो रही थी। वहीं अब इस शवदाह गृह के शुरू होने के बाद लावारिश शव के साथ ऐसे लोग जो आर्थिक अभाव में अंतिम संस्कार नहीं कर सकते हैं, उनके शव को अंतिम संस्कार शहदाह गृह में किया जा सकेगा।जनसंपर्क विभाग/राजू बक्शी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help? Contact Me!