लाइफ फाउंडेशन ग्लोबल एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित हुए छत्तीसगढ़ के डॉ विश्वनाथ, अमुजुरी और प्रो सुरैया

vlc@दंतेवाड़ा.लाइफ फाउंडेशन भारत संस्था द्वारा मानव, समाज और पर्यावरण हित में कार्य करने वाले राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय लोगों को वर्ष 2021 हेतु सम्मान समारोह लाइव ऑनलाइन माध्यम से आयोजित किया गया। ग्रीन केयर सोसायटी इंडिया बागबाहरा के अध्यक्ष डॉ विश्वनाथ पाणिग्राही, डायरेक्टर व शिक्षाविद् दंतेवाड़ा अमुजुरी विश्वनाथ और भिलाई के प्रोफेसर सुरैया बानो को इस तरह छत्तीसगढ़ से तीन हस्तियों को पर्यावरण, शिक्षा, समाज सेवा एवं मानवीय सेवा के लिए 2021 ग्लोबल एक्सीलेंस अवार्ड प्रदान किया गया। लाइफ फाउंडेशन के चेयरमैन डॉ वीजेई केरोलिन, विश्व ह्यूमैनिटी यूनाइटेड इंटरनैशनल रॉयल काउंसिल चैयरमैन डॉ राजाराव पगिडिपल्ली के सहयोग से पूरे विश्व स्तर में महान हस्तियों के उत्कृष्ट कार्यों को पहचान कर सम्मान दिया गया, जिसमें 15 देशों से 75 लोग समेत भारत के 45 और छत्तीसगढ़ के 3 हस्तियों को उत्कृष्ट कार्य हेतु अंतर्राष्ट्रीय सम्मान प्राप्त हुआ। इस क्रार्यक्रम के मुख्य अतिथि कनाडा के मदानी एंपायर प्रमुख साम्राज्ञी प्रो डॉ एलहम मदानी तथा फ्रांस के सक्सेस वर्ल्ड प्रमुख क्वीन नदिया हरिहिरी, यूनाइटेड किंगडम शिक्षाविद् डॉ पारिन सोमानी ने गरिमा प्रदान किया। विश्व स्तरीय कार्यक्रम के भव्य आयोजन में भारत सहित अमेरिका, फिलीपींस, बांग्लादेश, जार्जिया, कनाडा, फ्रांस, यूनाइटेड किंगडम, मेसिडोनिया, जिम्बाम्बे, ब्राजील, मॉरीशस, ग्रीस, नाइजीरिया, साउथ अफ्रीका, पालेस्टाइन के विभिन्न क्षेत्रों में सेवा करने वाले प्रख्यात हस्तियों को सम्मान प्रदान किया गया। पूरे कार्यक्रम का मंच संचालन प्रथम सत्र का नूर अहमद बांग्लादेश और द्वितीय सत्र का दीपा चौधरी भारत ने सफलता पूर्व्यक निभाया। इस कड़ी में ग्रीन केयर सोसायटी इंडिया के अध्यक्ष डॉ विश्वनाथ पाणिग्राही ने कहा कि मानव सेवा ही माधव सेवा है, वसुधैव कुटुंबकम् को अनुसरण करते हुए विश्व कल्याण कार्य करना चाहिए। ग्रीन केयर सोसायटी इंडिया के डायरेक्टर व शिक्षाविद अमुजुरी विश्वनाथ ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि कोरोना महामारी की वजह से पूरे दुनिया को समस्याओं का सामना करना पड़ा और इसके चुनौतियों के समाधान हेतु विभिन्न प्रकार के तरीकों को अपनाना पड़ा। अपने ज्ञान और कौशल के माध्यम से समाज, पर्यावरण तथा मानवीय कल्याण के प्रति उत्कृष्ट कार्य किए और आने वाला समय में भी बेहतर कार्य करने का संकल्प लिया। इस गरिमामय अंतर्राष्ट्रीय सम्मान समारोह में अवॉर्डी आईडिवायएम फाउन्डेशन प्रमुख रवि शंकर, इंटरनैशनल इंटर्नशिप यूनीवर्सिटी एसडीजी प्रमुख कल्याणी राव, विश्व शिक्षा बिरादरी अध्यक्ष डॉ रचना भीमराजका, विट्टी गॉसिप डायरेक्टर डॉ सुप्रिया पाठक, येस वी केन यूके डायरेक्टर क्वीन एलिजाबेथ लुकास सहित राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय प्रख्यात व्यक्तियों ने अपने अनुभव साझा किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help? Contact Me!