आयुष्मान कार्ड बनने के बाद भी जनता के पहुंच से दूर – शिव वर्मा

vlc@राजनांदगांव. आयुष्मान कार्ड बनने के बाद भी जनता के पहुंच से दूर नगर निगम और चॉइस सेंटर की लापरवाही से आम जनता परेशान है, जिला भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला अध्यक्ष व पार्षद दल के प्रवक्ता श्री शिव वर्मा ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत देश के गरीब वंचित और कमजोर तबके के 10 करोड़ परिवारों को स्वास्थ्य बीमा की सुविधा मिलती है, इस योजना के तहत इन परिवारों को यानी 50 करोड़ लोगों सालाना 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा मिलता है, लेकिन इस योजना का लाभ उठाने के लिए लोगों का आयुष्मान कार्ड चॉइस सेंटर के माध्यम से बनाया गया लेकिन निगम की लापरवाही से आयुष्मान कार्ड से आज भी लोग वंचित है।
श्री वर्मा ने आगे कहा कि चॉइस सेंटर के माध्यम से थोक में लोगों का आयुष्मान कार्ड तो बनाया गया और साथ ही साथ सरकार से चॉइस सेंटर के द्वारा अपना संपूर्ण भुगतान करवा भी लिया गया है, लेकिन लोगों को आयुष्मान कार्ड के लिए भटकना पड़ रहा है, जबकि नगर निगम द्वारा वार्डों में शिविर लगाकर चॉइस सेंटर के माध्यम से लोगों को आयुष्मान कार्ड वितरण करना चाहिए लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है, लोग आयुष्मान कार्ड बनाने के बाद भी नगर निगम और चॉइस सेंटर का चक्कर काटने को मजबूर है, नगर निगम द्वारा माइक में एलॉउसमेंट करके वार्डों में मुनादी कराके वार्ड के लोगों को आयुष्मान कार्ड का वितरण करना चाहिए तभी वार्ड के लोगों को इसका फायदा और लाभ मिल पाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help? Contact Me!