क्षेत्र के लोगों को मिलेगी नाली की सुविधा,6.76 लाख की लागत से विकास कार्य के लिए महापौर ने किया भूमिपूजन
vlc@दुर्ग. नगर पालिक निगम,शहर के वार्ड क्रमांक 25 में पार्षद के मकान से लेकर विद्या कोचिंग तक विकास और निर्माण कार्य के लिए महापौर धीरज बाकलीवाल ने सभापति राजेश यादव लोक कर्म प्रभारी अब्दुल गनी एव पार्षद राजकुमार नारायण के साथ वार्ड क्रमांक 25 मे नाली निर्माण के लिए 6.76 लाख की लागत से विकास कार्यो का भूमिपूजन किया गया। इस मौके पर महापौर ने उपस्थित निवासियों से कहा मूलभूत विकास निर्माण कार्य के लिए पैसे की कमी नहीं हैं आपकी जरुरत और सुविधाओं को
देखते हुये आज विकास निर्माण कार्य के लिए भूमि पूजन किया गया है,शहर में लगातार विंधायक अरुण वोरा जी के मंशा के अनुरूप भूमिपूजन किया जा रहा है। इस अवसर पर सहायक अभियंता आरके पालिया,उपअभियंता करण यादव, वार्ड के नागरिकगण अधिक संख्या में लोग उपस्थित थे।महापौर ने इस अवसर पर कहा क्षेत्र के सभी निवासियों को उनकी आवश्यकता अनुसार सुविधा प्राप्त होगी।कोरोना काल के प्रोटोकाल को ध्यान में रखते हुए शहर में विकास और निर्माण कार्य किये जा रहे है।शहर के किसी वार्ड में नही रुकेगा विकास कार्य।जनसंपर्क विभाग/राजू बक्शी

4 Attachments