-गीला सूखा अलग अलग नही देने पर भी फाइन लगाया जाएगा:आयुक्त

vlc@दुर्गं.नगर पालिक निगम आयुक्त हरेश मंडावी के निर्देश पर स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 को ध्यान में रखते हुए शहर विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है। आम नागरिको को स्वच्छ्ता के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है।साथ ही कचरा और गंदगी फैलाने वालों से जुर्माना भी वसूल किया जा रहा है। इस कड़ी में आज नोडल अधिकारी एवं अनुज्ञापन अधिकारी जावेद अली के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की निगरानी टीम ने विभिन्न वार्डों में नागरिकों एवं दुकानदार द्वारा कचरा फेंककर गन्दगी फैलाने पर एवं गीला व प्लास्टिक उपयोग करने वालो पर 32 लोगो से 50 -100 रुपए लेते हुए कुल 2 हज़ार 4 सौ रुपये जुर्माना की कार्रवाही की गई।गंदगी फैलाने वाले नागरिकों के विरूद्ध फाईन की कार्यवाही के मौके पर स्वच्छता निरीक्षक जे०एस०भूपाल,राजुसिंह राजपुत,सुरेश भारती,मनोहर सेन्द्रे,श्री राजेन्द्र सराठे, रामलाल भट्ट के अलावा टीम मौजूद थे।निगम आयुक्त हरेश मंडावी ने शहर को स्वच्छ बनाए रखने आम जनता से सहयोग की अपील की है और गिला सूखा कचरा अलग अलग नही देने पर जुर्माना की कार्यवाही की जाएगी।जनसंपर्क विभाग/राजू बक्शी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help? Contact Me!