विधि के विधान को भले ना टाल पाए हो लेकिन हाँ हम सबने मानवता के लिए हृदय से प्रयास किया.
मुहीम : के तहत मानवतावादी समाज के सज्जन लोग आगे आए बहन स्व. कुमारी भूमिका यादव के परिवार की आर्थिक मदद दी जिसमें कुल राशि 78,000 हजार इक्कठी हुई जिसे परिवार को सौंप दिया गया स्थानीय थाना परिसर मे TI महोदय की जानकारी व निगरानी मे….
जितना बन पड़ा हम सबने प्रयास किया.. सबका नाम लेना मुश्किल है और लेना भी नहीं क्योंकि अच्छा नहीं लगता | इस साझा प्रयास को ईश्वर आशीर्वाद देवे….
होही वही जो राम रचि राखा | आप सबको प्रणाम 🙏🙏