मासूम के चेहरे पर लौट लाई मुस्कान, जब झंडा बेच रहे बच्चों के बीच पहुंचकर महापौर ने सारे झंडे खरीद कर बच्चों का बढ़ाया उत्साह…
vlc@दुर्ग. गणतंत्र दिवस के एक दिन पूर्व मंगलवार को बाजारों व शहर के चौक चौराहों पर तिरंगा झंडे की दुकाने सजी हुई है जिसके चलते इन्हीं के बीच कुछ बच्चे हाथों में तिरंगा लेकर गांधी पुतला चौक पर तिरंगा झंडा बेच रहे थे। जहां से गुजर रहे निगम महापौर धीरज बाकलीवाल ने बच्चों के हाथों में तिरंगा देख गाड़ी से उतरकर बच्चों के सारे तिरंगे झंडे खरीद लिए।झण्डा बिकते ही मासूम की चेहरे पर एक यालग सी मुस्कुराहट थी। इस दौरान एमआईसी प्रभारी हमीद खोखर व अजय मिश्रा मौजूद थे