सीओबी परतापुर, 157 वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल कांकेर द्वारा सिविक एक्सन प्रोग्राम एवं मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया।

vlc@.कांकेर  11 बजे से 03 बजे जिला कांकेर स्थित
157 वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल के सीओबी परतापुर में सिविक एक्सन प्रोग्राम एवं
मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उदघाटन ग्राम पटेलपारा
निवासी वृध्द महिला अजानूतिन नरवाल एवं नवीन मोहन शर्मा,
कमाण्डेंट 157 वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल के द्वारा किया गया। इस अवसर पर
सीमा सुरक्षा बल के अलकेश कुमार सिन्हा, द्वितीय कमान अधिकारी, डॉ. दिनेश
कुमार आदेवर, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी, टी0एल0 चन्द्राकर, सहायक
कमाण्डेंट (सामान्य), गिरीश पटेल, सहायक कमाण्डेंट, रवि कुजूर,
एसडीओपी पखांजूर, थाना प्रभारी परतापुर राजेश राठौर, राजा राम कोमरा,
सरपंच परतापुर, संपादक दैनिक भास्कर, संपादक स्टार न्यूज एवं जवानों तथा
जिला कांकेर के ग्राम परतापुर, ग्रामरी, सदकटोला, पुंडरीपानी, सलाईपारा,
पटेलपारा, भिंगीदार, आदि के सरकारी प्राथमिक विद्यालय के छात्र एवं छात्राओं,
महिलाओं व पुरूषों सहित लगभग 450 ग्रामीणों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया।
इस अवसर पर नवीन मोहन शर्मा, कमांडेण्ट 157 वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा
बल के मार्गदर्शन में आस पास के गांवों से उपस्थित लगभग 450 लोगों को दैनिक
उपयोग कि सामाग्री जैसे किसानों को खेती करने के औजार, युवाओं को खेल कूद
का सामान, बिद्यार्थियों के लिए कॉपी, पेन, पेन्सिल, एवं बृध्द व्यकितयों के लिए गर्म
कपड़े आदि वितरित किया तथा मुफ्त चिकित्सा जांच कर लोगो का इलाज किया
गया। सीमा सुरक्षा बल के इस कार्य से ग्रामीण बहुत खुश थे तथा समय समय पर
ऐसे कार्यक्रम का आयोजन करने का ग्रामीणों ने आग्रह किया ।
कार्यक्रम के अंत में सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों ने सभी उपस्थित सभी
कार्मिकों, ग्रामीणों एवं प्रिन्ट/इलेक्ट्रानिक मीडिया को कार्यक्रम में भाग लेने के
लिये धन्यवाद दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help? Contact Me!