निगम: ब्रांड एम्बेसडर ने इंद्रिरा मार्केट से की शुरुवात,लोगो को स्वच्छ्ता के प्रति किया जागरूक:

VLC@दुर्ग.स्वच्छ्ता सर्वेक्षण 2022 के लिए निगम अलर्ट शहर को अव्वल लाने के लिए ब्रांड एम्बेसडर करेगे कड़ी मेहनत। विधायक अरुण वोरा के मंशा के अनुरूप एवं महापौर धीरज बाकलीवाल,आयुक्त हरेश मंडावी के द्वारा ब्रांड एम्बेसडर की नियुक्ति की गई थी,आज अपनी जिम्मेदारी को ध्यान में रखते हुए नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर श्रीमती नाविता शर्मा ने शहर के ह्दय स्थल इंद्रिरा मार्केट सब्जी बाजार और मार्केट क्षेत्र में पहुँचकर इसकी शुरवात की उन्होंने विगत 2 माह से शहर को स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में शहर को अव्वल बनाने के लिए मेहनत कर रही है एवं निगम के विभिन्न महाअभियान को शहर में जन जन तक पहुचने का कार्य कर रही है जिसमे लोगो को गंदगी फैलाने से स्वस्थ पर और शहर की सुंदरता पर पड़ रहे प्रभाव से अवगत करा रही है।इसी कड़ी आज इंद्रिरा मार्केट में अपने साथियों के साथ घूम घूमकर सब्जी बेचने वाले के अलावा दुकानदारों को  शासन द्वारा प्रतिबंध प्लास्टिक के उपयोग को नहीं करने और क्रेता को उसमें समान नही देने और सड़े गले सब्जी को इधर उधर नही फेकने व गंदगी नही करने साथ डस्टबीन में रखने के लिए सलाह दिया गया।जिस पर बहुत सब्जी पसरा एवं दुकानदारो ने अपनी सहमति दी गई,दुकानदारो से कहा कि अपने दुकान का कचरा सड़क पर न फेके और आप लोग नागरिको को सार्वजनिक स्थलों पर कचरा न फेकने के लिए प्रेरित करें। जनसंपर्क विभाग/राजू बक्शी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help? Contact Me!