स्वच्छ्ता सर्वेक्षण 2022: ब्रांड एंबेसडर जगाएंगे शहरों में स्वच्छता की अलख,निगम ने ऐसी की है तैयारी:
VLC@दुर्ग.नगर पालिक निगम।आज महापौर धीरज बाकलीवाल,आयुक्त हरेश मंडावी,सभापति राजेश यादव प्रभारी सदस्य हामिद खोखर ने 54 स्वच्छ्ता एम्बेसडरो के साथ स्टेशन रोड होटल सागर इंटरनेशनल में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजित किया। स्वास्थ्य अधिकारी गिरीश दीवान द्वारा मंच का संचालन करते हुए स्वच्छ्ता ब्रांड एम्बेसडर कार्यशाला में शामिल हुए नगर निगम के नव नियुक्त स्वच्छ्ता ब्रांड एम्बेसडरो का अभिनन्दन किया।कार्यशाला आयोजन में मौजूद वरिष्ठ चिकित्सक अधिकारी श्रीमती रश्मि भूरे,क्षितिज चंद्राकर ,विजय अग्रवाल, ,राजेन्द्र पाल भाटिया,डॉ शरद पाटनकर,नव भारत ब्यूरो चीफ राजेन्द्र सिंह ठाकुर,पत्रकार धनेंद्र चंदेल,डॉ विश्वनाथ पाणिग्रही, रामदास खत्री,
डॉक्टर एकता चंद्राकर,सुश्री पायल जैन,श्रीमती नविता शर्मा,रोहित ताम्रकार,दर्शन जैन
श्रीमती उर्वशी साहू

श्रीमती एलिजाबेथ राय, राजकुमार तिवारी, प्रवीण पुतला,प्रवीण तिवारी,श्रीचंद लेखवानी,श्रीमती झरना गुप्ता,कनक अग्रवाल
मोहम्मद आदिल चौहान,फ़जल फारुकी,आयशा अहमद,दिलीप सिंह,रवि प्रकाश ताम्रकार, रमेश पटेल,प्रीतम यादव के अलावा विकास पांडे,संजय गर्ग,सभी लोगो ने दुर्ग को अव्वल लाने के लिए अपने अपने बेहतर सुझाव को सांझा किया गया। इस बार नागरिकों की स्वच्छता सर्वेक्षण में ब्रांड एम्बेसडर करेगे स्वच्छता में लिए उत्कृष्ट कार्य करने वालों की गिनती भी की जाएगी। इसके लिए निगम जोरशोर से तैयारियां शुरू कर दी हैं। स्वच्छता की अलख के लिए निगम ने कमर कस ली है।स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के लिए इस बार वरिष्ठ नागरिकों की स्वच्छता में उपस्थिति मायने रखेगी। जिसे देखते हुए जन-जन को स्वच्छता अभियान से जोड़ने के लिए निगम ने 54 ब्रांड एंबेसडरो नियुक्त किया गया है। ब्रांड एंबेसडर शहर को स्वच्छता के लिए जागरूक करने का काम करेंगे।ब्रांड एंबेसडरों ने कहा हम सब जन जागरूकता फैलाना है,हम नागरिको ज्यादा से ज्यादा इसमे जोड़ना है,उ उद्देश्य से निगम द्वारा ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया है।वार्ड नागरिको के द्वारा जैसे गीला सूखा कचरा अलग अलग नही दिया जाता,बाजार क्षेत्र में व्यवसाय द्वारा कचरा इधर उधर सड़क पर फैलना इसे लोगो को एम्बेसडर सुधारेंगे, डोर टू डोर कचरा निगम के रिक्शा गाड़ी को देने के लिए अपील करेंगे अगर ऐसा नही करते है तो निगम अर्थदंड करेगे।नुक्कड़ नाटक स्वच्छ्ता समेत अन्य प्रतियोगिता के माध्यम से नागरिको को समझाने का प्रयास किया जाए एंबेसडरों ने कहा कि स्वच्छ्ता सफाई दरोगा और वार्ड के सुपर वाईजारो का नम्बर वार्डो के चिन्हित दीवारों पर उनका नम्बर अंकित किया जाए वार्ड नागरिक फोन करके वार्ड की समस्या बता सके जैसे अन्य बहुत से सुझाव एंबेसडरों ने दिया,उन्होंने महापौर धीरज बाकलीवाल एवं आयुक्त हरेश मंडावी से सभी एंबेसडरों के लिए आईडी की मांग की है। नगर पालिक निगम द्वारा 1100 ऑनलाइन शिकायत पर सीधे आप अपनी शिकायत कर सकते है। निगम द्वारा 1100 ऑनलाइन नंबर पर लोगो की समस्या का निराकरण करते आ रही है।जनसंपर्क विभाग/राजू बक्शी
