अंतर्राष्ट्रिय महिला दिवस पर कसौघन समाज की महिलाएंहुई सम्मानित
vlc@राजनांदगांव .अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर श्री बागेश्वर कसौघन वैश्य महिला मंडल द्वारा कार्यक्रम आयोजित कार्यक्रम मे समाज के प्रदेश महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष श्रीमती आशागुप्ता व नगर समाज की पूर्व अध्यक्षो का सम्मान किया गया तथा विभिन्न खेल अयोजन आयोजित कर हर्षोल्लास के साथ महिला दिवस मनाया गया।
शहर के सिनेमा लाइन स्थित श्रीमती पूर्णिमा गुप्ता के निवास स्थान मे 8 मार्च को अयोजित उक्त कायक्रम मे समाज की महिलाओ मे बढ़-चढकर हिस्सा लिया तथा बिदी सजाया फैश्न ड्रेस ,चम्मच दौड़ ,गोली दौड़, जैसे स्पर्धा मे भाग लेकर कार्यक्रम को रसमय बनाया। कसौधन वैश्य महिला मंड़ल की अध्यक्ष श्रीमती पूर्णिमा गुप्ता ने बताया कि समाज के वरिष्ठ जनो की उपस्थिति मे प्रदेश महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती आशा गुप्ता का आत्मीय सम्मान के साथ शहर महिला मंडल को पूर्व अध्यक्ष रही श्रीमती दुर्गा गुप्ता श्रीमती माधुरी गुप्ता, श्रीमती पुजा गुप्ता ,श्रीमती लक्ष्मी गुप्ता ,उषा,गुप्ता,साधना गुप्ता , शोभा गुप्ता, श्यामा गुप्ता, पूर्णिमा गुप्ता का शाल,श्रीफल सहित स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया । इस गरिमामयी आयोजन मे उपस्थित सभी सजग एवं जागरूक महिलाओ को समाज की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती आशा गुप्ता ने महिला दिवस के अवसर पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी तथा स्पर्धा मे प्रथम ,द्वितीय आने वालो का पुरूस्कृत कर उनका हौसला बढाया,,।
कार्यक्रम मे उपस्थित समाज सेवी महिला सुषमा गुप्ता,ने बताया कि इस दौरान उपस्थित महिलाओ द्वारा आगामी दिनो होली मिलन कार्यक्रम अयोजित करने तथा नवरात्रि पर भजन -पूजन सहित जस गायन करने व गर्मी के दिनो मे बच्चो के लिए समर क्लासेस लगाने की चर्चा की गई। समाज की श्रीमती अनिता गुप्ता, रक्षा गुप्ता,श्रीमती शीतल गुप्ता सहित श्रीमती भगवती गुप्ता,चन्द्रकला,लीना, सुधा,किरण,कुसुम गुप्ता व अन्य महिलाओ ने इसका हर्ष घ्वनि से स्वागत किया तथा गर्मी के दिनों मे अपने -अपने घरो मे पशु -पक्षियों का पानी पिलाने जैसा पूण्य का कार्य करने की बात कही। उपस्थितो का आमार प्रदर्शनि आयोजक पूर्णिमा गुप्ता ने किया।