नगर निगम ने क्रय की दो ट्रेक्टर विधायक और महापौर ने कर्मशाला विभाग को किया समर्पित
[email protected]दुर्ग.नगर निगम परिसर आज विधायक अरुण वोरा एवं महापौर धीरज बाकलीवाल ने विद्युत विभाग प्रभारी भोला महोबिया के मौजूदगी में कम्पनी मैशी फर्गुसन ट्रेंकर दो नग मॉडल एमएफ 1035 डीआई ई 2 डीजल वाहन,इंजन क्षमता 2270 सीसी डुअल क्लच का उपयोग में लाने के लिए पर्यावरण,जल वितरण पानी टेंकर, कचरा कलेक्शन एवं शहर के सड़को गलियों में पड़े मलबा उठाने के लिए दो नया गाड़ी का पूजा- अर्चना कर शुभारंभ किया।दोनों गाड़ियों को विधायक अरुण वोरा एवं महापौर धीरज बाकलीवाल ने हरी झंडी दिखाकर शहर के लिए रवाना किया।इस अवसर पर जलकार्य प्रभारी संजय कोहले,मान्य प्रशासन प्रभारी श्रीमती जयश्री जोशी, अमित देवांगन, अंशुल पाण्डेय, नोडल अधिकारी प्रकाशचंद थावनी, पूर्व पार्षद श्रीमती कन्या ढीमर शौएब अहमद के अलावा बडी संख्या में अन्य मौजूद थे।जनसंपर्क विभाग/राजू बक्शी