-हितग्राही की कमजोर स्थिति एवं मरीज की स्थिति गंभीर होने पर मोबाइल मेडिकल यूनिट द्वारा आरएल एमबीआई बोतल तुरंत चढ़ाया:
VLC@दुर्ग.नगर पालिक निगम।राज्य शासन की अति महत्वपूर्ण मुख्यमंत्री शहरी स्लम योजना के तहत दुर्ग शहर में हर वार्ड हर मोहल्लों में मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है जिसके तहत वार्ड 37 आजाद वार्ड मैं मोबाइल मेडिकल यूनिट लगाई गई थी जिसमें लोगों का उपचार किया जा रहा था तभी एक आर्थिक रूप से कमजोर हितग्राही मरीज जिसका नाम राम सिंह उम्र 72 वर्ष अति बुजुर्ग थे एवं गंभीर अवस्था में मेडिकल यूनिट में उपचार हेतु उपस्थित हुए उनके स्वास्थ्य की स्थिति गंभीर होने पर मेडिकल यूनिट के डॉक्टर एवं स्टाफ द्वारा उन्हें मेडिकल यूनिट में ही आरएल एमवीआई बोतल चढ़ाया गया जिससे मरीज की स्थिति में तत्काल राहत मिली एव उसके स्वास्थ्य में सुधार हुआ पहली बार मेडिकल यूनिट में इस तरह की सुविधा प्रदान की गई है एवं भविष्य में भी ऐसी स्थिति आने पर तत्काल सुविधा नगर निगम द्वारा संचालित मोबाइल मेडिकल यूनिट द्वारा प्रदान की जाएगी। इसी कड़ी में शहर व स्लम क्षेत्रों को घर के पास समीप स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सके इस उद्देश्य मोबाइल मेडिकल यूनिट वाहन जो कि अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है। इस मोबाइल मेडिकल यूनिट वाहन में ब्लड, यूरिन सहित विभिन्न प्रकार की जांच से लेकर गुलूकोस बोटल चढ़ाने की सुविधाएं है। इस प्रकार अब शहर व स्लम क्षेत्रों में रहने वाले जरूरतमंद लोगों को इलाज या जांच के लिए स्वास्थ्य केंद्रों या अस्पताल के चक्कर नहीं काटने पड़ रहे है, लोगो को बेहतर सुविधा मिल रही है। इस मोबाइल मेडिकल यूनिट में लगातार वार्ड वार शिविर में जांच से लेकर मरीज को दवाइयां तक दी जा रही है। मोबाइल मेडिकल यूनिट में चालक के साथ चिकित्सक, लैब तकनीशियन व फार्मासिस्ट रहेंगे। कोई व्यक्ति इलाज से वंचित न रहे। इसके माध्यम से स्लम एरिया के लोगों, ईट-भट्ठों पर काम करने वाले श्रमिक या बेघर प्रवासियों को चिकित्सीय एवं स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ दिलाया जा रहा है। मोबाइल मेडिकल यूनिट जरूरतमंद लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करने के साथ-साथ उन्हें मुफ्त में दवा भी उपलब्ध करा रही है।जनसंपर्क विभाग/राजू बक्शी