जिला युवा कांग्रेस के प्रत्याशी सोनू ढीमर को मिल रहा है अलग अलग संगठनों से युवाओं का भी जोरदार समर्थन।

 

 

VlC@खैरागढ़ .दर्जन भर दावेदारों मे एक ख़ैरागढ़, छुईखदान,गंडई जिला युवा कांग्रेस के प्रत्याशी सोनू ढीमर का इन दिनो ताबडतोड दौरा चल रहा है। जहाँ सोनू ढीमर को भरपूर सहयोग मिल रहा। युवाओ के चहेता व युवाओं के दिलों मे राज करने वाले सोनू इन दिनों जिले का दौरा कर रहे है। वनांचल से लेकर मैदानी इलाकों मे युवाओं से लगातार संपर्क बनाए हुए हैं। ऐसा नही है कि सोनू ढीमर इससे पहले संगठन की भी जिम्मेदारी में रहे है,साथ ही पिछले कार्यकाल में धरमपुरा वार्ड के पार्षद भी रह चुके है। पहले भी सोनू ढीमर अपने संगठन के साथियों के साथ मिलकर अंदर ही अंदर वनांचल के लोगो से संपर्क बनाए रखे है। यही कारण है कि सोनू को लोग पसंद भी करते है। और एक जनप्रतिनिधि होने के नाते हमेशा जन सेवा के लिए तत्पर रहते है। 12 मई से जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष पद के लिए सदस्यता अभियान का शुरुआत भी होना है। जहां कांग्रेस पार्टी के सोनू जिले मे सबसे मजबूत प्रत्याशी के रूप में देखा जा रहा है। इधर सोनू अपने समर्थकों के साथ जीत का दावा भी कर रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help? Contact Me!