प्रदेश स्तरीय सतनामी समाज गौरव सम्मान 15 मई को युवा महोत्सव में शामिल होंगी_ कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर पार्वती कुर्रे सतनामी समाज छत्तीसगढ़
VLC@ रायपुर.सतनामी समाज छत्तीसगढ़ यूथ द्वारा आयोजित युवा महोत्सव का आयोजन अमर दास गुरुद्वारा कमल विहार देवपूरी में 15.5 2022 रायपुर में आयोजित किया जा रहा है। यूथ अध्यक्ष श्री कमल कुर्रे द्वारा बताया गया की सतनामी समाज को एक नया पहचान एवं उच्च स्थान दिलाने वाले महानुभावों एवं समाज हित में आगे बढ़कर कार्य करने वाले समस्त युवाओं को एक मंच पर सम्मान किया जाएगा उत्कृष्ट युवाओं को सम्मानित कर उनका आभार प्रकट किया जाएगा एवं जितने भी समिति संगठन राजनीति के युवाओं को आमंत्रित किया गया है पूरे छत्तीसगढ़ के समस्त समाज सेवक को बराबर जानकारी स्थानी लीडरों को दी जा गई हैसोला अलग-अलग क्षेत्र के लोगों को इस पर शामिल किया गया है साथ ही युवाओं के लिए खास खुशनुमा पल बनाने के लिए युवा महोत्सव कार्यक्रम रखा गया है जिसके लिए रायपुर के साथ पूरे छत्तीसगढ़ में प्रचार किया गया है इसमें समाज सेवा और अपने क्षेत्र में कार्य कर समाज का नाम रोशन करने वालों का सम्मान किया जाएगा। इस कार्यक्रम में युवाओं के साथ सभी समिति संगठन के लोग महिला पुरुष के साथ हजारों की संख्या में लोग शामिल होने वाले है।