बच्चों ने चित्रकारी कर उकेरा स्वच्छता संदेश
[email protected]दुर्ग . नगर पालिक निगम सीमा अंतर्गत स्वच्छ भारत मिशन के तहत लगातार चलाए जा रहे स्वच्छता जागरूकता अभियान को जोन क्रमांक 01 के बच्चों ने चित्रकारी कर सफल बना दिया!शहर विधायक अरुण वोरा तथा महापौर धीरज बाकलीवाल के मार्गदर्शन में नगर निगम आयुक्त हरेश मंडावी के निर्देश पर दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन की टीम द्वारा पूरे शहर के विभिन्न वार्डों, चौक- चौराहों में रैली और घर-घर संपर्क तथा बच्चों में जागरूकता के लिए रंगोली व चित्रकारी के विभिन्न कार्यक्रम किए जा रहे हैं। डे- एनयूएलएम टीम द्वारा शहर में जोनवार स्व सहायता समूहों की महिलाओं व उनके बच्चों के माध्यम से स्वच्छता पर प्रतियोगिता कराई जा रही है । स्वच्छता हेतु जागरूकता का प्रचार- प्रसार पूरे शहर में किया जा रहा है । डे- एन यू एल एम टीम ने आज जोन क्रमांक 01 के बुद्धविहार भवन (शंकर नगर ) में रंगोली के साथ चित्रकारी प्रतियोगिता का आयोजन किया। चित्रकारी में 50 से अधिक बच्चों ने शहर को स्वच्छता का संदेश देने प्रतियोगिता में भाग लिया। तथा स्वच्छता पर सुंदर चित्रकारी कर स्वच्छता के रंग उकेरे। स्व सहायता समूह की महिलाओं ने रंगोली के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया। स्वच्छता को लेकर आकर्षक रंगोली बनाई। इस अवसर पर स्वच्छता ब्रांड एंबेस्डर श्री विश्वनाथ पाणिग्रही तथा श्रीमती नवीता शर्मा द्वारा प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों में से सर्वश्रेष्ठ तीन प्रतिभागियों का चयन जोन क्र 01 से किया जावेगा। वार्ड पार्षद चंद्रशेखर चंद्राकर तथा श्री सतीश देवांगन ने कार्यक्रम में विशेष सहयोग दिया वार्ड के नागरिकों को प्रेरित भी किया तथा चित्रकारी व रंगोली का प्रदर्शन देखा। कार्यक्रम का संचालन डे- एनयूएलएम के मिशन मैनेजर श्री मनीष त्रिपाठी व श्री मुक्तेश कान्हे के साथ साथ सभी सामुदायिक संगठक द्वारा किया गया। रंगोली व चित्रकारी को देखने हेतु वार्ड के कई नागरिको ने बुद्ध विहार भवन में भ्रमण किया।जनसनपर्क विभाग/राजू बक्शी