अवैध रूप से शराब बिक्री कर रहे युवक के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत की गयी कार्यवाही।

VLC@चिखली.पुलिस अधीक्षक जिला राजनांदगांव श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देशन व अति0 पुलिस अधीक्षक श्री संजय महादेवा के दिये दिशा निर्देश एवं सीएसपी श्री गौरव राय व निरीक्षक श्री अलेक्जेंडर किरो थाना प्रभारी कोतवाली राजनांदगांव के मार्ग दर्शन में नषे पर अंकुष लगाने अवैध शराब बिक्री के विरूद्ध चौकी प्रभारी चिखली श्री शक्ति सिंह के नेतृत्व में लगातार कार्यवाही किया जा रहा है, अवैध शराब बिक्री के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत मुखबीर सूचना पर से शंकरपुर शारदा चौक के पास अवैध रूप से शराब रखकर बिक्री कर रहे मिथुन वैष्णव पिता स्व0 तोरण वैष्णव उम्र 24 साल निवासी शंकरपुर वार्ड न0 10 पुलिस चौकी चिखली जिला राजनांदगांव को पकडा गया आरोपी के पास से एक थैला में रखे 80 पौवा गोवा स्पेषल अंग्रेजी शराब कुल 14400 एमएल कीमती 9600/- रूपये को जप्त कर आरोपी का कृत्य धारा सदर 34(2) आबकारी एक्ट का पाये जाने से आरोपी के विरूद्ध धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। बाद आरोपी को माननीय न्यायालय में पेष कर ज्युडिषियल रिमाण्ड में लिया गया।
उपरोक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी श्री शक्ति सिंह, सउनि रविषंकर पैकरा, आर0 1439 गिरजाशंकर देवांगन, आर0 267 चंद्रषेखर प्रेमी का सराहनीय योगदान रहा है।
आरोपी :- 01. मिथुन वैष्णव पिता स्व0 तोरण वैष्णव उम्र 24 साल निवासी शंकरपुर वार्ड न0 10 पुलिस चौकी चिखली जिला राजनांदगांव (छ0ग0)
जप्ती :- 80 पौवा गोवा स्पेषल अंग्रेजी शराब कुल 14400 एमएल कीमती 9600/- रूपये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help? Contact Me!