नागरिक सुविधाओं में वृद्धि के लिए लगातार लाई जा रही है राशि : वोरा:

VLC@दुर्ग.नगर पालिक निगम सीमान्तर्गत केलाबाड़ी जलाराम से मजार तक व त्रिलोचन बाल मंदिर के पीछे से होकर रानी लक्ष्मी बाई चौक तक का वार्ड 40 व 41 में 19,96 लाख की लागत से डामरीकरण सड़क का आज बुधवार को वरिष्ठ कांग्रेस विधायक अरुण वोरा एवं महापौर धीरज बाकलीवाल ने सड़क डामरीकरण कार्य के शुभारंभ के लिए छग राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष आर एन वर्मा,सभापति राजेश यादव, लोक कर्म प्रभारी अब्दुल गनी,पार्षद हमीद खोखर,पार्षद श्रीमती नजहत परवीन,व वार्ड के रहवासियों के मौजूदगी में भूमिपूजन किया।इस मौके पर वार्ड पार्षद व वार्ड के नागरिक गण ने विधायक व महापौर का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया। भूमिपूजन के दौरान विधायक श्री वोरा ने वार्ड नागरिको के बीच जिले में टॉपर 12 उत्तीर्ण में कुमारी माधुरी सारथी हरना बांधा निवासी व तीसरा स्थान प्राप्त करने वाली केलाबाड़ी निवासी कुमारी साइना नाज से मुलाकात कर उनका उत्साह वर्धन किया एवं परीक्षा में सफलता हेतु बधाई दी ।विधायक ने कहा निगम क्षेत्र के पूरे 60 वार्डो के अंदरूनी सड़को के लिए नागरिक सुविधाएं बेहतर करने लगातार राशि लाई जा रही है जिस कड़ी में डामरीकरण एवं उन्नयन कार्य हेतु राज्य शासन से 3 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत करवाकर लाई गई है।पार्षद व वार्ड की जनता की वर्षो पुरानी मांग पूरी होने पर भूमिपूजन का निर्माण कार्य प्रारंभ होने से वार्डवासियों में उत्साह का माहौल देखने को मिला,कार्यक्रम के दौरान वोरा ने उपस्थित वार्ड वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि नगरवासियों की जरूरत एवं उपयोगिता के अनुसार कई ऐसे निर्माण कार्य करवाया जा रहे है जिससे आमजनों को सुविधा मिल रही है। उन्होंने मौके पर ठेका एजेंसी को भी निर्माण कार्य निर्धारित अवधि में बरसात आने के पूर्व पूरा करवाने के दिशा निर्देश दिए । विधायक व महापौर ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश सरकार के कार्यों की प्रशंसा करते हुए वार्डवासियों को बधाई दी!जिसके अंतर्गत निरन्तर वार्ड वार  कार्य प्रारंभ किए जा रहे है।महापौर ने कहा कि शहर के हर नागरिको को बिजली,पानी सड़क व नाली की मूलभूत सुविधा मिलेगी राशि की कमी नही होगी।इस अवसर पर गया जी पटेल,पार्षद एमआईसी सदस्य भोला महोबिया, मनदीप सिंह भाटिया, राजकुमार नारायण,ब्लाक अध्यक्ष अल्ताफ अहमद, श्रीमती कन्या ढीमर,एल्डरमेन श्रीमती रत्ना नारमदेव,देव सिन्हा,जगमोहन ढीमर, विकास यादव, श्रीमती प्रीति साहू,हाजी नवाब साहब अजहर जमील जी, शिवकांत तिवारी जी सुरेश भैंसाढे जी हसन भाई देबू यादव राकेश यादव  बेग साहब छोटू भाई ,इनामुल भाई, मोहम्मद  उमरदीन, सय्यद शाकिर अली जी,इक़बाल अली,अमजद अली,अब्दुल वहीद,इरशाद रिजवी ,अब्दुल लतीफ खान, रमीज़ रज़ा,अतीक अहमद मुस्तफा रज़ा,समीर अली, विकास यादव, आरिफ भाई, ज़मीरुदीन  भाई अय्यूब भाई, आबिद चौहान, बाकर भाई, पाशी अली, वहीद चौहान,साबिर भाई, कय्यूम भाई,अल्ताफ कुरेशी, शेख नियजुद्दीन, हाजी हबीब, प्रकाश शिवांकर एवम सभी वार्ड वाशी उपस्थित रहे!जनसंपर्क विभाग/राजू बक्शी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help? Contact Me!