पट्टो से संबधित प्राप्त आवेदनों को तत्काल सक्षम अधिकारी को प्रेषित:

VLC@दुर्ग. नगर पालिक निगम द्वारा लगातार जनता के साथ संपर्क बनाकर उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए जन समस्या समाधान शिविर का आयोजन सभी 60 वार्डो के क्लस्टर में किया जा रहा है।जिसमे जनता की मूलभूत सुविधाएं जैसे पानी,बिजली,राशन कार्ड गुमास्ता लायसेंस, पट्टा, नामांतरण आदि से प्राप्त आवेदनों का मौके पर निराकरण किया जा रहा है।इस क्रम में आज दिनांक 26/5/22 को वार्ड 33,34 एवं 35 के लिए जनसमस्या शिविर का आयोजन कंडरा भवन शिव पारा दुर्ग ने आयोजन किया गया।शिविर में विधायक अरुण वोरा व महापौर धीरज बाकलीवाल ने एमआईसी सदस्य दीपक साहू के साथ पहुँचकर वार्ड के नागरिको से चर्चा की इस अवसर वार्ड के पार्षद श्रीमती इंद्राणी कुलेश्वर साहू,श्रीमती शशिद्वारिका साहू,कमल देवांगन मौजूद थे।पट्टो से संबधित प्राप्त आवेदनों को तत्काल सक्षम अधिकारी को प्रेषित किया गया एवं आवास योजना के आवेदनों  पर की जा रही कार्यवाही,राशन कार्ड,पेंशन से संबंधित आवेदनों का मौके पर निराकरण किया गया।कल दिनाक 27/ 5 / 22 दिन शुक्रवार को जनसमस्या समाधान शिविर का आयोजन वार्ड क्रमांक 36,37 एवं 38 का मोहन बाल मंदिर गंज पारा में सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक किया गया है।संबधित वार्ड में रहने वाले नागरिको से अपील की जाती है कि उनकी मांग और समस्याओ के निराकरण हेतु शिविर में उपस्थित होवे!जनसंपर्क विभाग/राजू बक्शी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help? Contact Me!