पखांजूर पिकनिक मनाये गए दो दोस्त में एक का पानी मे डूबने से हुई मौत:-
VLC@पखांजुर .पखांजुर से दो दोस्त पिकनिक मनाने प्रतापपुर में एनीकेट में गए वह से एक निखोज घर मे आकर जानकारी देने के बाद तलाश करने पर नही मिला,
घटना बीते दिन 5 जून के शाम 4.30 से 5 बजे की बीच का है। पुलिस से जानकारी मिली है कि पखांजुर के 15 नम्बर वार्ड निवासी अमन चंद पिता शांति चंद 24 वर्ष जिसके साथ उस के एक साथी पिकनिक मनाने प्रतापपुर एनीकेट में गया वहा जाकर दोनों ने खाना खाये खाना खाने के बाद एक जो नहाने पानी मे उतरे नहा धोकर ऊपर आकर एनीकेट के पास सो गया,दूसरा अमन सो रहा था साथ मे गए दोस्त भी सो गया अमन के साथ जो साथी गए थे रात 9 बजे के आस पास नींद खुली उठकर देखा तो अमन नही दिखा जिसका खबर घर वाले को दिया परिजन कुछ समय तक इधर उधर खोजबीन किया पर अमन नही मिला।अंत मे धनञ्जय चंद पिता रबिन्द्र चंद ने दूसरे दिन सुबह 5 बजे प्रतापपुर जाकर पुलिस को जानकारी दी प्रतापपुर पुलिस मामला को संज्ञान में लेते हुए प्रतापपुर एनीकेट में गया और खोजबीन करने से मृतक अमन को पानी मे डुबे हुए हालात में मिला।पुलिस शव को पंचनामा कर पीएम करवाकर परिजन को सौप दिया और इसके जांच में जुट गया है।
पखांजुर से बिप्लब कुण्डू