विधायक व महापौर ने शिविर में आए लोगों की समस्याओं को सुना और संबंधित विभाग को आवेदन प्रेषित किए:
[email protected] दुर्ग. नगर पालिक निगम के वार्ड 53 एवं 54 पोटिया कला माता तालाब के पास शासकीय प्राथमिक शाला स्कूल में आयोजित जन समस्या समाधान शिविर में सभी विभागों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर लोगों की समस्याओं के शत प्रतिशत निराकरण का प्रयास किया। आज शिविर में कुल 232 आवेदन प्राप्त हुए है जिसमें पट्टा से संबंधित 107 आवेदन मांग एव शिकायत से आधारित 19 प्राप्त हुए,पेंशन के 5 हितग्राहियो के खाते में राशि भेजने की जानकारी देकर त्वरित निराकरण किया गया ।
इसी के साथ साथ प्रधानमंत्री आवास के 27 आवेदन आएं जिन्हें संबंधित अधिकारियों को प्रेषित किया गया।लोग इस शिविर में व्यक्तिगत आवेदनों के साथ-साथ जनहित में भी आवेदन किये। कई लोगों ने पानी और बिजली सड़क, गार्डन में वृक्षा रोपण एव गार्डन में संधारण कार्य के लिए आवेदन प्राप्त हुए है। शिविर में विधायक अरुण वोरा ,महापौर धीरज बाकलीवाल एमआईसी व पार्षद अनूप चंदनिया संजय कोहले,नेता प्रतिपक्ष व पार्षद अजय वर्मा,एल्डरमेन श्रीमती रत्ना नारमदेव,अजय गुप्ता,विकास यादव की उपस्थित हुए उन्होंने लोगों की समस्याओं को सुना और संबंधित विभाग को आवेदन प्रेषित किए। उन्होंने उपस्थित सभी अधिकारियों को आवेदनों को गंभीरता से लेने और त्वरित निराकरण करने के लिए भी कहा। शिविर में कार्यपालन अभियंता राजेश पांडेय सहित अन्य विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे। शिविर में विधायक अरुण वोरा व महापौर धीरज बाकलीवाल के द्वारा 7 हितग्राहियों को मौके पर ही राशन कार्ड वितरित किया गया। शिविर में आने वाले सभी लोगों को विभागों के द्वारा शासन द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी मुहैया कराई गई।जनसंपर्क विभाग/राजू बक्शी
