मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत आबंटित दुकानों का किराया जमा नही करने एवं दुकान बंद रखने के कारण 8 दुकानों का आबंटन निरस्त:

VLC@दुर्ग.नगर पालिक निगम द्वारा मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना की दुकान अग्रसेन चौक, नया बस स्टेण्ड एवं सिकोला भाठा दुर्ग में आबंटित दुकानदारो के द्वारा दुकान का किराया नियमित जमा नही करने एवं दुकान को बंद रखने के कारण अनुबंध शर्तो का उल्लंघन किये जाने पर आबंटन निरस्त कर दिया गया है। नगर पालिक निगम ने किया
इनका दुकान निरस्त  मनीष कुमार त्रिमले नया बस स्टैंड दुकान क्रमांक 32 बकाया राशि 100560,नागेश चंद्राकर नया बस स्टैंड दुकान क्रमांक 36 बकाया राशि 80660,जतिन अढतिया अग्रेसन चौक दुकान क्रमांक 27 बकाया राशि 119741,आरती गुप्ता अग्रेसन चौक दुकान क्रमांक 29 बकाया राशि 201691,नरसिंग यादव सिकोला भाटा दुकान क्रमांक 25 बकाया राशि 109241,गौतम बैध सिकोला भाटा दुकान क्रमांक 32 बकाया राशि 105836,जॉनसन पीटर सिकोला भाटा दुकान क्रमांक 48 बकाया राशि 116124 एवं निमिस पाण्डेय सिकोला भाटा दुकान क्रमांक 31 बकाया राशि 106096 इसके साथ ही उक्त दुकानों में बेदखली कार्यवाही कर दुकान निगम प्रशासन अपने कब्जे लिया जाएगा तथा अन्य इस प्रकार के दुकानों पर भी जल्द कार्यवाही की जाएगी/नगर पालिक निगम।राजू बक्शी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help? Contact Me!