जनसमस्या शिविर के आवेदन निराकरण के क्रास चेक के लिए कमिश्नर फील्ड में पहुचे:
[email protected]दुर्ग. नगर पालिक निगम, दुर्ग के द्वारा निकाय क्षेत्र के समस्त 60 वार्डो के क्लस्टर में आम नागरिको की मूलभूत समस्या जैसे पानी, बिजली, सफाई, राशन कार्ड, पेंशन, नामान्तरण, आबादी पट्टा सहित अन्य जन समस्याओं के समाधान के लिए दिनांक 09 मई 2022 से लेकर दिनांक 08 जुन 2022 तक वार्डो में जन समस्या समाधान शिविर का आयोजन किया गया था जिसमें प्राप्त हुये कई आवेदनो का शिविर में ऑन स्पॉट निराकरण किया गया एवं लोककर्म विभाग, बिजली विभाग एवं अन्य विभागो से प्राप्त आवेदनो पर भी त्वरित कार्यवाही हेतु विभागीय अधिकारी फिल्ड में लगे हुए है।दिनांक 10 जून को निगम आयुक्त हरेश मंडावी जनसमस्या शिविर में आवेदनो का निराकरण के क्रास चेक हेतु मौके पर पहुचे एवं निर्माण कार्य को देखा एवं उन्होने फील्ड में उपस्थित विभागीय अधिकारी को स्पष्ट निर्देश दिये कि निर्माण कार्य की क्वालिटी पूर्ण और अच्छी हो ताकि लोगो के द्वारा दिये गये आवेदनो का स्थाई समाधान हो अतः क्वालिटी अच्छी हो।निगम आयुक्त ने आज बहुत से आवेदनो का मौके पर परीक्षण भी किया।निगम आयुक्त हरेश मंडावी ने सभी विभागीय अधिकारियों को कहा कि शिविर में प्राप्त आवेदनो का तत्काल निराकरण करें ताकि आम नागरिको में राहत मिल सके एवं उनकी समस्याओ का निराकरण हो सके उन्होने संबंधित अधिकारियों को समस्या के निराकरण हेतु समय सीमा भी निर्धारित कर दी है कि समय सीमा के अंदर कार्यवाही नही होने पर संबंधित विभागीय अधिकारी के विरूद्ध कार्यवाही प्रस्तावित की जावेगी।अतः निगम के सभी विभागीय अधिकारी समस्याओ के निराकरण हेतु जुट गये है।जनसंपर्क विभाग/