24 घंटे के अंदर बुजुर्ग महिला की हत्या करने वाला आरोपी थाना छुरिया पुलिस के गिरफ्त में
[email protected]राजनांदगांव.रात्रि 12ः30 बजे डाॅयल 112 के माध्यम से सूचना मिला कि थाना छुरिया क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गिधवाभंवर में एक बुजुर्ग महिला की हत्या हो गई है कि सूचना पर हमराह स्टाॅफ के घटना स्थल पहूंचकर देखा तो मृतिका मानबाई साहू पति स्व0 बीरबल साहू उम्र 75 साल साकिन गिधवाभंवर जो कि अपने घर के परछी में खून से लतपत मृत अवस्था में पड़ी थी अज्ञात आरोपी द्वारा जान से मारने की नियत से घर में घूसकर प्राण घातक हमला कर शरीर, सिर एवं गर्दन में गंभीर चोट पहूंचाकर हत्या करना पाये जाने से दिनांक 17.06.2022 को अपराध क्रमांक 250/2022 धारा 302भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया
राहुल गौतम-राजनांदगांव