अंतरराष्ट्रीय योग दिवस जिला स्तरीय कार्यक्रम में ग्रहमंत्री,विधायक, महापौर,कलेक्टर सहित बड़ी संख्या में लोगों ने किया योगाभ्यास:
VLC@दुर्ग .अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज खालसा पब्लिक स्कूल में जिला स्तरीय योग कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, विधायक अरुण वोरा, महापौर धीरज बाकलीवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष शालिनी सहित अन्य अधिकारीगण व जनप्रतिनिधियों ने योगाभ्यास किया। कार्यक्रम में संभागायुक्त महादेव कांवरे, आईजी बद्रीनारायण मीणा, कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे, सीसीएफ बीपी सिंह, एसपी डा. अभिषेक पल्लव, अपर कलेक्टर अरविंद एक्का, जिला पंचायत सीईओ अश्विनी देवांगन, राजेन्द्र साहू , एमआईसी सदस्य मनदीप सिंह भाटिया,पार्षद बिजेंद्र भारद्वाज,एल्डरमेन कृष्ण देवांगन,सहित सहित जिला प्रशासन अधिकारी व नगर पालिक निगम अधिकारी व कर्मचारी समेत नागरिक, छात्र-छात्राओं ने भी योगाभ्यास किया।इस अवसर पर गृहमंत्री श्री साहू ने कहा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने योग दिवस के आयोजन के लिए विशेष रूप से निर्देशित किया है।उन्होंने कहा कि योग के माध्यम से मन की एकाग्रता को बढ़ाने में मदद मिलती है योगिक क्रियाओं से शारीरिक संतुलन साधता है।विधायक श्री वोरा ने कहा कि योग का मतलब सिर्फ शरीर का व्यायाम नहीं है, यह मन, बुद्धि और शरीर आदि का शुद्धिकरण है। प्राणायाम से अपनी सांस पर नियंत्रण कर सकते हैं।
उन्होंने कहा अपने आप को परमात्मा से जोड़े। महापौर श्री बाकलीवाल ने कहा योग हमारी प्राचीन भारतीय विरासत का एक हिस्सा है. मानवता के लिए भारत का उपहार, यह स्वास्थ्य और कल्याण के लिए एक समग्र दृष्टिकोण है, हमारे मन, शरीर और आत्मा को संतुलित करता है।जनसंपर्क विभाग/राजू बक्शी