दस लीटर महुआ शराब एवं 70 किलो महुआ लाहन जप्त
[email protected]पखांजूर.कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी चन्दन कुमार के निर्देशानुसार जिला आबकारी अधिकारी संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में 21 जून को अवैध शराब विक्रेताओं एवं निर्माताओं के विरूद्व अभियान चलाते हुए आबकारी वृत्त चारामा के आबकारी अमले द्वारा दस लीटर हाथ भट्टी शराब एवं 70 किलो महुआ लाहन जप्त किया गया है। चारामा थाना अन्तर्गत बांधपारा डोकला निवासी अनिल कुमार पिता चन्द्रशेर सिन्हा के मकान से कार्यवाही करते हुए छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 के तहत अजमानतीय प्रकरण कायम करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल दाखिल किया गया है। इस अभियान में आबकारी उपनिरीक्षक अजय कुमार शर्मा, आरक्षक मोहनराम खापर्डे, ललित ठाकुर, श्यामसुन्दर केसरी, शांतिबाई साहू और देवेन्द्र बोथरा का सहयोग रहा
पखांजूर से बिप्लब कुण्डू