अखिल भारतीय उड़िया समाज छत्तीसगढ़,रविवार स्थान सेक्टर 10 वार्ड नंबर 64 सड़क नंबर 21 भिलाई नगर में बैठक का आयोजन
[email protected]भिलाई. अखिल भारतीय उड़िया समाज छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय श्री राजेंद्र नाग जी के दिशा निर्देशानुसार आज दिनांक 26/6/2022 दिन रविवार स्थान सेक्टर 10 वार्ड नंबर 64 सड़क नंबर 21 भिलाई नगर में बैठक का आयोजन श्री रोहित विभार के नेतृत्व में रखी गई थी! प्रदेश प्रभारी आदरणीय श्री लखपति सोना जी प्रदेश महामंत्री आदरणीय श्री किशोर तांडी जी ने मां दुर्गा के प्रांगण में पूजा अर्चना करके कार्यक्रम आरंभ किया गया! इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रदेश प्रभारी आदरणीय श्री लखपति सोना जी ने अपने उद्बोधन में समाज के सभी उत्कल माताओं बहनों एवं भाइयों से निवेदन किया कि अखिल भारतीय उड़िया समाज में शामिल होकर समाज को अधिक संगठित और मजबूत किए जाने की अपील की!
तत्पश्चात प्रदेश महामंत्री आदरणीय श्री किशोर तांडी जी ने समाज के सभी युवा वर्ग को सदस्यता फॉर्म ग्रहण करने एवं समाज के सोशल साइट व्हाट्सएप ग्रुप, फेसबुक, इंस्टाग्राम में जुड़ने की अपील की,प्रदेश महामंत्री आदरणीय श्री अर्जुन कुमार जी ने रथ यात्रा, नवाखाई महापर्व मैं समाज के सभी लोगों को अधिक से अधिक संख्या में एकता का परचम लहराने की आग्रह किया एवं दुर्ग जिला महिला प्रभारी पार्वती पंडित जी ने खेलकूद के संबंध में पूर्ण जानकारी से अवगत कराया गया समाज के सभी उत्कल भाई एवं बहन को समाज के द्वारा खेलकूद में भाग लेने में सहयोग करने की घोषणा की! प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री कृष्णा तांडी जी ने मंच का संचालन किया इस सफल आयोजन के लिए श्री रोहित विभार जी ने हृदय से आभार व्यक्त किया!
प्रदेश संगठन महामंत्री रतन तांडी, टाउनशिप अध्यक्ष धर्मेंद्र शिखा, प्रदेश युवा कार्यकारिणी अध्यक्ष प्रदीप दीप, प्रदेश युवा सचिव पिंटू जाल, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गोपी तांडी, दुर्ग भिलाई जिला अध्यक्ष संतोष मलिक, कृष्ण कुमार सोना, जगन्नाथ जाल, ममता नाग,रवि नाग, विजय धर, अविनाश प्रधान, संजू मोगरी, देव सोना,दीपक तांडी, नीरज निहाल, कबीर तांडी, आशीष हडबंद, दिग्विजय तांडी, रोहित विभार, वार्ड नंबर 64 के वरिष्ठ राजेंद्र तांडी, नीग्रो तांडी, घासी तांडी, वीरू तांडी, अशोक बाग, वरुण तांडी, गोलू सोना, दीपक तांडी, करण तांडी, हेमंत तांडी, किशोर सोना, सोमबारू सोना, पिंटू तांडी, एवं समस्त कार्यकर्ता गण उपस्थित थे!
पिंटू जाल
(प्रदेश सचिव)
अखिल भारतीय उड़िया समाज छत्तीसगढ़