खाद बीज की दुकान करने वालो में मचा हड़कंप,बिना जीएसटी के चल रही खाद बीज की दुकान को किया गया सील—
VLC@ग्राम गोविंदपुर. स्थित एक कृषि दुकान पर छापेमारी किया तो दुकान में बिना जीएसटी बिल और बिना पीएसओ मशीन के खाद बेचा जा रहा था।टीम ने दुकानदार को रंगे हाथ पकड़ लिया । इस दौरान जांच में प्रशासन के दल को दुकान में एक्सपायरी डेट के कीटनाशक और बड़ी मात्रा में सूक्ष्म जैविक खाद भी मिली जिसका दुकानदार के पास कोई उपलब्धता प्रमाण पत्र नहीं था । प्रशासन के दुकान में घोर लापरवाही को देखते हुए गोदाम को सील कर दिया । खेती किसानी का सीजन आते ही क्षेत्र के कृषि दुकानों में किसानों की भीड़ लगने लगी है , ऐसे में दुकानदार किसानों की ठगी का की शिकार न बनाए इसके लिए प्रशासन भी अपनी ओर से सक्रिय हो गया है।दुकानों में छापेमारी शुरू कर दी है । अनुविभागीय अधिकारी पखांजूर अंजोर सिंह पैकरा तथा तहसीलदार पखांजूर शशि शेखर मिश्रा एवं प्रशासन तथा कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा ग्राम गोविंदपुर के प्रफुल्ल कृषि सेवा केंद्र में छापेमारी की गई तो दुकान में भारी अनियमितता मिली जिसके बाद प्रशासन ने दुकान तथा इस दुकान के गोदाम को सील कर दिया। छापेमारी के दौरान प्रशासन के दल को दुकान में काफी मात्रा में रासायनिक खाद मिली पर उक्त खाद को कहां से लाया गया । इस संबंध में दुकानदार के पास कोई
पुख्ता दस्तावेज नहीं था । साथ ही दुकानदार किसानों को यह खाद बिना जीएसटी बिल के और बिना पीएसओ मशीन के बेच रहा था । प्रशासन के दुकानदार को बिना जीएसटी बिल के खाद बेचते रंगे हाथ पकड़ा । जिसके बाद दुकान की जांच की गई तो दुकान में काफी मात्रा में कीटनाशक दवा भी मिली जो एक्सपायर हो चुकी थी । इसके साथ ही दुकान में सुक्ष्म जैविक खाद भी मिली पर इस खाद की उपलब्धता प्रमाण पत्र दुकानदार के पास नहीं था । दवाइयों के बारे में भी प्रमाण पत्र नहीं था । किसानों को किस दर पर खाद बेचा जा रहा इस संबंध में कोई बिल का संधारण नहीं किया गया था । इस अनियमितता को देखते हुए प्रशासन ने दुकान तथा इसके दुकान के गोदाम को सील कर दिया । खाद ज्ञात हो कि उक्त दुकान में कुछ दिन पूर्व कृषि विभाग के जिला स्तरीय दल ने भी छापेमारी की थी और उस दौरान भी पीएसओ मशीन नहीं मिली थी , पर कृषि विभाग द्वारा उक्त दुकानदार पर कोई कार्रवाई नहीं की गई । जिसका फायदा उठा दुकानदार अनियमित्ता कर रहा था । पर प्रशासन के दल ने दुकान पर कड़ी कार्रवाई करते हुए दुकान को सील कर दिया।
किसानों के पाकेट पर दुकान डाल रहे हैं डाका:-
परलकोट क्षेत्र कृषि के क्षेत्र में काफी अग्रणी है ऐसे क्षेत्र में प्रति वर्ष सैकड़ों कम्पनियों के बीज और खाद दुकानों में आती है जिसका उपयोग क्षेत्र के किसान करते है । विगत वर्ष धान मक्का के बीज में काफी समस्या आई थी , जिसके चलते जब फल लगने का समय आया तो फसल ही नहीं हुई । शिकायत के बाद यह बात सामने आई की किसानों ने जिन दुकानों से बीज लिया था , वह दुकानदार उस बीज को बेचने के लिए अधिकृत ही नहीं था मुनाफा खोरी के लिए दुकानदारों ने बिल प्रमाण पत्र बना , बीज किसानों को बेच दिया था , जिसका खामियाजा अतः किसानों को ही उठाना पड़ा ।
पखांजूर से बिप्लब कुंडू