कॉमनवेल्थ गेम्स में दुर्ग की बेटी आकर्षी का चयन,निगम महापौर ने किया सम्मान

VLC@दुर्ग.बैडमिंडन में दुर्ग शहर का नाम अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करने वाली बैडमिंटन खिलाड़ी आकर्षी कश्यप का कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में चयन होने पर नगर निगम द्वारा शनिवार को उनका सम्मान किया गया। आकर्षी कश्यप स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत नगर निगम की स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर भी है। उन्हें महापौर धीरज बाकलीवाल और राज्य शासन पिछड़ा वर्ग आयोग जे उपाध्यक्ष आरएन वर्मा ने महापौर कक्ष में ब्रांड एम्बेसडर का प्रमाण-पत्र भी प्रदान किया और बैडमिंटन में उनके अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन को सराहा। इस अवसर पर महापौर धीरज बाकलीवाल ने आकर्षी कश्यप को बधाई देते हुए कहा कि दुर्ग की बेटी का कॉमनवेल्थ गेम्स में चयन होना न केवल दुर्ग के लिए बल्कि देश व प्रदेश के लिए गर्व का विषय है। आकर्षी ने इस मुकाम को पाने के लिए कड़ा संघर्ष किया है। जिसके पीछे उनके माता-पिता का योगदान है। मैं इस खुशी के पल मे्ं आकर्षी के साथ-साथ उनके माता-पिता को भी बधाई देता हूं और कामना करता हूं कि आकर्षी बैडमिंटन में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर नंबर-1 खिलाड़ी बने। श्री बाकलीवाल ने कहा कि आकर्षी की उपलब्धि पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा ट्वीटर पर बधाई दी गई है। छत्तीसगढ़ में हमेशा खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा मिला है। कॉमनवेल्थ गेम्स में आकर्षी कश्यप अब बैडमिंटन की
अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी पीवी सिंधू के साथ खेलते नजर आएगी। यह लम्हा दुर्ग को गौरवान्वित करेगा। अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी आकर्षी कश्यप ने युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि सफलता का कोई शार्टकट रास्ता नहीं है।कड़ी मेहनत ही सफलता की कुंजी होती है। उन्होने बताया कि वह 8 वर्ष से बैडमिंटन खेल रही है। कॉमनवेल्थ गेम्स तक पहुंचने के लिए उन्होने कड़ा संघर्ष किया है। कॉमनवेल्थ गेम्स को लेकर लोगों की मेरे से बड़ी अपेक्षा है। जो मेरे लिए बड़ी चुनौती है। निश्चित ही मैं इस टुर्नामेंट में
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जीत का परचम लहराउंगी। आकर्षी ने बताया कि कॉमनवेल्थ गेम्स 28 जुलाई से बर्मिंघम में आयोजित है। जो 8 अगस्त चलेगा।
इसके अलावा चाइना में आयोजित होने वाले एशियन गेम्स में भी चयन होने की
आकर्षी ने जानकारी दी। आकर्षी के सम्मान के दौरान एमआईसी अब्दुल गनी, प्रभारी हमीद खोखर, जमुना साहू,जयश्री जोशी,मनदीप सिंह भाटिया,नजहत परवीन, अमित देवांगन,एल्डरमैन रत्ना नारमदेव, कृष्णा देवांगन,देव् सिन्हा,पूर्व पार्षद प्रकाश गीते ,आकर्षी के पिता डॉ संजीव कश्यप मौजूद थे।जनसंपर्क विभाग/राजू बक्शी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help? Contact Me!