अन्य पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग तथा अनुसूचित जाति व जनजाति के संबंध में क्षेत्र के पात्र 161 हितग्राहियों की सूची को बहुमत से प्रस्ताव पारित किये जाने पर समाज की महिलाओं ने महापौर का आभार व्यक्त किया:

VLC@दुर्ग.नगर पालिक निगम! 22 जुलाई। समाज की महिलाओं ने आज विशेष सामान्य सभा में अन्य पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग तथा अनुसूचित जाति व जनजाति के संबंध में क्षेत्र के पात्र 161 हितग्राहियों की सूची को बहुमत से प्रस्ताव पारित करने पर  महापौर धीरज बाकलीवाल से मुलाकात कर उन्हें आभार व्यक्त किया।इसके लिए अध्यक्ष श्रीमती ज्योति श्रीमति इन्दु  ढोके ने महिलाओ के साथ निगम परिसर उनके कक्ष में महापौर धीरज बाकलीवाल से मुलाकात कर उन्हें धन्यवाद व्यक्त किया। विशेष सामान्य सभा बैठक की अध्यक्षता निगम सभापति राजेश यादव ने किया पूर्व निर्धारित समयानुसार निगम द्वारा प्रमुख रूप से दोनों विषयों पर चर्चा उपरांत बहुमत से प्रस्ताव पारित करके छत्तीसगढ़ शासन को भेज जाने हेतु विशेष सम्मेलन का आयोजन आज किया गया था।उल्लेखनीय है कि नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के निर्देश पर राज्य की जनसंख्या में अन्य पिछड़ा वर्ग तथा आर्थिक एवं कमजोर लोगों के सर्वेक्षण एवं डाटा संग्रहण निगम क्षेत्र में किया गया था। उक्त संग्रहण सूची को निगम के एमआईसी की बैठक में संकल्प पारित कर अनुमोदन हेतु सामान्य सभा में प्रस्तुत किया गया। इसी प्रकार दूसरे नबंर के एजेंडा जिसमे नगर निगम क्षेत्र में निवासरत हितग्राहियों जिसमें अन्य पिछड़ा वर्ग व अनुसूचित जाति जनजाति के हितग्राही शामिल है। विभाग द्वारा 161 हितग्राहियो की सूची को एमआईसी की बैठक में संकल्प पारित कर विशेष सामान्य सभा में जाति प्रमाण पत्र अनुमोदन किया गया था।इस के लिए  समाज की महिलाएं उत्साहित है आभार व्यक्त अध्यक्ष श्रीमती इंदु ठोके ज्योति वासनिक ने समाज की महिलाओ के साथ निगम परिसर पहुँचकर महापौर को धन्यवाद व्यक्त करते हुए आभार माना। इस अवसर पर श्रीमति रेखा पराते श्रीमती ललीतामून वासनिक,श्रीमती संघमित्रा कठाने,श्रीमती अनिता रामटेके,श्रीमती बबीता रोडगे सहित श्रीमती मीना एवं अन्य महिलाएं मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help? Contact Me!