पश्चिम उड़ीसा के प्रमुख त्यौहार नुआखाई पर्व उडिया समाज द्वारा 28 अगस्त को जुहार रैली बड़े धूमधाम से निकलेगी

VLC@भिलाईनगर. इतिहास में पहली बार पहली बार बड़े ही स्तर पर पश्चिम उड़ीसा के प्रमुख त्यौहार नुआखाई पर्व उडिया समाज द्वारा 28 अगस्त को जुहार रैली निकलेगी। जिसमे समाज के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र नाग और प्रदेश प्रभारी लखपति सोना नेतृत्व करेंगे। साथ ही युवा संगठन भी बड़ी संख्या में उपस्थित होंगे। इसके अलावा छत्तीसगढ़ राज्य के अलग-अलग जिले से भी कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे। इस वर्ष हनुमान मंदिर सेक्टर 9 से लेकर सेक्टर 4 जगरनाथ मंदिर तक निकलेगी। यह रैली दोपहर 12 निकाली जाएगी।संगठन मंत्री रतन ताडी, प्रदेश उपाध्यक्ष किशोर ताडी, पिंटू जाल, संजय सोनवानी राजनादगांव जिला अध्यक्ष, दुर्ग जिला अध्यक्ष संतोष मलिक, कोषाध्यक्ष टेकचंद सेठिया, रवि नाग, अमन सोनानी, विकास महानंद (छोटू), विश्वजीत (बाबू) पात्रो, छवि हियाल,संजू नाग, अविनाश बेमाल, जगन्नाथ जाल, देव सोना, स्वप्निल बाघ, शम्भु नाग, विजय जाल, सूरज तांडी, आशीष हड़बंग (बबलू), मनोज सोनानी, अंकित महानंद, कबीर तांडी(सुल्लु), संजू मोगरी, रोहन तांडी, सूरज तांडी, सिद्धार्थ विभार, मयंक नाग, धीरज पान, लक्की नाग, भूषण सागर, दीपक नाग, आशीष तांडी, रौनक नायक, सुधाकर जाल, चेतन हियाल,ओम प्रकाश महानन्द,अमित हरपाल,सोनू महानंद, नीरज निहाल, विषम नायक सहित वरिष्ठ जन रैली में शामिल होंगे। कार्यक्रम के समाज संयोजक दीनबंधु ताडी शामिल होंगे। यह कार्यक्रम युवा संगठन द्वारा आयोजित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help? Contact Me!