सोशल मीडिया पर युवती का आपत्तिजनक फोटो वीडियो वायरल करने वाले आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल—
VLC@पखांजूर.थाना कांकेर क्षेत्र की एक युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि आरोपी जोगेंद्र कोरेटी पिता रमेश कोरेटी उम्र 26 वर्ष निवासी बैजनपूरी ने युवती से जान पहचान बना कर युवती का फोटो वीडियो मोबाइल में बना लिया था तथा फोटो वीडियो वायरल करने की धमकी देकर युवती के साथ दुष्कर्म किया युवती के द्वारा आरोपी से मिलने से मना करने पर आरोपी ने इंस्टाग्राम में युवती का आपत्तिजनक फोटो वीडियो वायरल कर दिया था जिसकी रिपोर्ट युवती के द्वारा थाना कांकेर में दिनांक 04/09/22 करने पर आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया आरोपी जोगेंद्र कोरेटी पिता रमेश कोरेटी उम्र 26 वर्ष निवासी बैजनपूरी को विवेचना के दौरान मामला दर्ज करने के कुछ ही घंटों के अंतराल में अंतर्गत धारा 376,376(2)(ढ),506,509( ख) भादवि, 66(E),67,67(A) आईटी एक्ट में गिरफ्तार किया गया आरोपी को न्यायिक रिमांड में जेल दाखिल किया गया है। आरोपी के मोबइल फ़ोन में युवती का आपत्तिजनक फोटो वीडियो पाए जाने पर फोटो वीडियो वायरल करने में प्रयुक्त मोबाईल भी जप्त किया गया है।