नक्सलियों ने लगाए भारी मात्रा में बैनर पोस्टर पूर्व सरपंच को दिए धमकी–
Vlc@पखांजुर. जिले के आमाबेड़ा क्षेत्र में नक्सलियों ने भारी मात्रा में बैनर और पोस्टर फेंके है जानकारी के अनुसार आमाबेड़ा से बडेतेवडा जाने वाले मार्ग में व अन्य जगह पर भारी मात्रा में बैनल और पोस्टर लगाए हैं।
बैनर और पर्चे में नक्सलियों ने बडेतेवडा के पुर्व सरपंच लखुराम सर्फे पर गंभीर आरोप लगते जन आदलत में सजा देने की बात कही है वहीं नक्सलियों ने बैनर में पुर्व सरपंच पर नक्सलियों के नाम से ठेकेदारों से अवैध वसुली करने, पुलिस की मुखबिरी करने, मज़दूरों का पैसा गबन करनें, नौकरी लगाने के नाम से लोगों से पैसा वसुली करने जैसे आरोप लगाते जन आदलात में सजा देने की बात लिखी हुई है,, फिलहाल बैनर और पोस्टर की अभी तक कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है ।