छत्तीसगढ़िया ओलंपिक पहुंचा हर मोहल्ले एवं गलियों तक बच्चों के साथ वोरा ने भी कंचे-बांटी खेल में आजमाए हाथ

VLC@ दुर्ग .   राज्य शासन द्वारा छत्तीसगढ़ी ओलंपिक के आयोजन के शुरुवात के साथ ही अब राज्य के पारंपरिक खेल हर मोहल्ले एवं गलियों तक पहुंचने लगे हैं। दुर्ग शहरी क्षेत्र के भी अधिकांश वार्डों में आज से खेलों का आयोजन प्रारंभ हो गया है। खेल मैदानों एवं स्कूलों में पहुंचे वरिष्ठ कांग्रेस विधायक अरुण वोरा ने खेलों का उद्घाटन करने के साथ ही कंचे-बांटी ठेबो से निशाना लगाया, बोरसी स्कूल के बच्चों व स्टाफ के साथ रस्साकशी एवं गुल्ली डंडा में अपने हाथ आजमाए। वोरा ने युवक़ों एवं बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में लगातार छत्तीसगढ़ की विशिष्ट पहचान के संवर्धन एवं संरक्षण का कार्य किया जा रहा है। ना सिर्फ सांस्कृतिक विरासत बल्कि पारंपरिक खेलों से भी युवा पीढ़ी एवं बच्चों को जुड़ने का अवसर प्राप्त हो रहा है। जिन खेलों को अब तक सिर्फ बड़े बुजुर्गों से सुना था अब उन खेलों का राज्य में ओलंपिक करवाया जा रहा है। उन्होंने इस अनूठी पहल के लिए मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताया। पद्मनाभपुर स्थित विवेकानंद उद्यान, बोरसी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं बैगापारा मिनी स्टेडियम में आसपास के वार्ड के बच्चों ने खोखो, फुगड़ी, लंगड़ी दौड़, बांटी, भौंरा आदि खेलों में हिस्सा लिया जहां विधायक वोरा ने निगम एवं स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा लोक खेलों को गांव एवं शहरों में नई पहचान दिलवाने एवं बच्चों को हमारी पुरखों की परंपरा से जोड़ने के लिए एक अच्छी पहल की गई है जिसके आयोजन को खानापूर्ति ना किया जाए। जिस तरह बच्चों में इन खेलों को लेकर उत्साह है उसी तरह सुविधाएं प्रदान किया जाए।वार्ड स्तर पर जनप्रतिनिधियों एवं युवा मितान क्लब के सदस्यों के साथ समन्वय रखते हुए पर्याप्त खेल सामग्री एवं व्यवस्थापन के साथ आयोजन को सफल बनाने की दिशा में कार्य करें। बिल्लस, लंगड़ी, खोखो, रस्सी कशी, गेड़ी , फुगड़ी, सांखली समेत 14 तरह के खेलों के लिए भरपूर सामग्री की व्यवस्था हो एवं निर्णायकों के चयन से लेकर प्रतिभागियों को प्रोत्साहन देने व क्लब एवं जोन में उच्चस्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन करने कहीं कोई कोताही ना बरती जाए। आयोजन के दौरान महापौर धीरज बाकलीवाल, एमआईसी संजय कोहले, एल्डरमैन राजेश शर्मा, अंशुल पांडेय, कार्यपालन अभियंता एसडी शर्मा, भारती ठाकुर एवं वार्ड के स्थानीय युवा एवं स्कूली छात्र उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help? Contact Me!