-शहर के तीनो ओवरब्रिज सहित चौक चौराहों से निगम द्वारा हटाया गया अवैध बैनर,पोस्टर:
VLC@दुर्ग. नगर निगम की टीम ने गुरुवार को विशेष अभियान चलाकर शहर में विभिन्न स्थानों पर अवैध रूप से लगे होर्डिंग, बैनर व पोस्टर हटाए। बैनर व पोस्टर शहर के विभिन्न चौकों,पार्कों, दीवारों व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर अवैध रूप से लगे हुए थे।नगर निगम आयुक्त लोकेश चंद्राकार ने शहर में अवैध रूप से लगे बैनर,पोस्टर हटाने के निर्देश दिए। शहर में विभिन्न स्थानों पर लगे बैनर, पोस्टरों को हटाने के लिए अतिक्रमण अधिकारी शिव शर्मा के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। शिव शर्मा की टीम रेलवे रोड पर रेलवे स्टेशन चौक अग्रसेन चौक,पोटिया चौक, जेल तिराहा चौक, गंज पारा चौक सहित धमधा नाका ओवरब्रिज,ठगड़ा बांध ओवरब्रिज, रायपुर नाका ओवरब्रिज के विद्युत पोल पर सजे बैनर,पोस्टर को निगम द्वारा हटाया गया साथ ही अन्य सार्वजनिक स्थानों पर बिना निगम की अनुमति अवैध रूप से लगाए गए बैनर व पोस्टर जप्त किया गया। टीम ने बैनरों को दो दिनों में 6 सौ बैनर पोस्टर को निगम ने जब्ती कर निगम में पहुचाया।आयुक्त लोकेश चंद्राकार ने कहा कि उक्त कारवाही निरंतर जारी रहेगी। कार्रवाई, शहर में बिना अनुमति बिजली पोल पर बैनर व पोस्टर लगाए हुए है जो अवैध है। इन्हें हटाने के लिए निगम अधिकारियों को निर्देश दिए गए है। गुरुवार को शहर के कई मार्गों व सार्वजनिक स्थानों पर अवैध रूप से लगाए गए बैनर व पोस्टर हटवाए। उन्होंने कहा कि नगर निगम की अनुमति के बिना कोई भी बैनर न लगाए। बिना अनुमति लगाए गए व बैनरों व पोस्टरों को हटाकर जब्त कर किया जा रहा है शहर में अवैध रूप से लगाए गए होर्डिंग व बैनर हटाने की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।जनसंपर्क विभाग/राजू बक्शी