मोर शहर मोर जिम्मेदारी अभियान के तहत बाजार क्षेत्र में कार्रवाही के दौरान व्यवस्था बिगाड़ने वाले दुकानदारो को अधिकारियों ने दी समझाईस,कहा अंतिम चेतवानी:

VLC@दुर्ग.मोर शहर मोर जिम्मदारी के तहत कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने मोर शहर मोर जिम्मेदारी अभियान के तहत शहर व्यवस्थित के आदेश एवं निगम आयुक्त लोकेश चंद्राकार के मोर शहर मोर जिम्मेदारी के निर्देश के परिपालन में आज शुक्रवार को बाजार विभाग,राजस्व विभाग एवं अतिक्रमण विभाग के अधिकारियों ने पटेल चौक, पुराना बस स्टैंड,इंदिरा मार्केट पार्किंग क्षेत्र सहित अन्य जगहों पर दुकान के बाहर समान सजाकर रखने वालों को व सब्जी पसरा आदि के  कारण नागरिको को आगवमान में बाधा पहुंचती है जिससे यातायात व्यवस्था बिगड़ जाती है।अधिकारियों ने दुकान के बाहर समान रखने वालों को समझाइस देते हुए समान दुकान के भीतर करवाया और दुकानदारो को अंतिम चेतवानी दी है। दोबारा सड़क या दुकान के बाहर समान सजाकर रखा पाया गया, तो समान जप्ती के साथ जुर्माना की कार्रवाही की जाएगी।कार्रवाही के मौके पर सहायक राजस्व अधिकारी दुर्गेश गुप्ता,अतिक्रमण अधिकारी शिव शर्मा,चंदन मनहरे राजस्व उप निरीक्षक,निशान्त यादवराजस्व उप निरीक्षक,शशिकान्त यादव सहित टीम अमला मौजूद रहें।मोर शहर मोर जिम्मेदारी अभियान के लिए जिला प्रशासन एवं नगर पालिक निगम साथ मिलकर वेलफेयर के कार्य को और बेहतर स्वरूप देने की तैयारी की है। निगम आयुक्त लोकेश चंद्राकार ने अधिकारियों को निदेर्शित किया कि चौक चौराहों सहित बाजार के क्षेत्रों में प्रतिदिन निगरानी रखें,शहर के मुख्य मार्ग मुख्य बाजार पर यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने निगम  द्वारा  सड़क किनारे पटेल चौक से कबाड़ वाहन,कुआ चौक से ठेले खोमचे को व्यवस्थित करने की कार्रवाई की गई। साथ साथ उन्हें व्यवस्थित करने की भी कार्यवाही की गई इस दौरान कई कब्जाधारियों द्वारा स्वयं ही अपना कब्जा हटवा लिया गया।सड़क किनारे लोग चाय ठेला, पान ठेला,सब्जी पसरा,खोमचा आदि लगाकर कारोबार कर रहे हैं। इसकी वजह से आवागमन में लोगो को दिक्कत हो रही है साथ ही साथ यातायात भी बाधित हो रहा है। बाजार विभाग,राजस्व विभाग एवं अतिक्रमण तोडू दस्ता ने उक्त स्थान पर काबिज अतिक्रणकारियों कब्जेधारिओ को हटाया और कई लोगो को व्यवस्थित किया गया और दोबारा अतिक्रमण किए जाने पर सामान जब्ती कार्रवाही की अंतिम चेतावनी दी गई। न माने तत्काल जुर्माना वसूलने की कार्रवाही करने को कहा।जनसंपर्क विभाग/राजू बक्शी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help? Contact Me!