आयुक्त ने किया अधिकारियों के साथ डामरीकरण कार्य का औचक निरीक्षण,कहा अधिकारी अपने निगरानी में रहकर कराये कार्य:
[email protected]दुर्ग.नगर पालिक निगम।आयुक्त लोकेश चंद्राकार ने क्षेत्र सड़कों का औचक निरीक्षण कर जायजा लिया।उन्होंने वार्ड क्र. 11 हरनाबाधा से भाटिया नर्सिंग होम तक सड़क डामरीकरण निर्माण कार्यो का पारदर्शिता,उच्च गुणवत्ता बनाए रखने के लिए सख्त निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि अधिकारी निर्माण कार्य को अपनी निगरानी में करवाये,डामरीकरण कार्य को लेकर किसी भी प्रकार की शिकायत नही आनी चाहिए।विभागीय अधिकारी को गुणवक्ता लाने के निर्देश दिए।निरीक्षण के मौके पर कार्यपालन अभियंता प्रमोद दुबे,उपअभियंता विकास दमाहे सहित अन्य मौजूद थे।उन्होंने कहा की विधायक अरुण वोरा एवं महापौर धीरज बाकलीवाल द्वारा वार्डो में लगातार भूमिपूजन किया जा है। सभी कार्यो को प्रारंभ करते जाये। सड़क डामरीकरण व सीमेंटीकरण कार्य समय सीमा पर पूरा कर लिया जावे।आयुक्त ने कहा नागरिकों की सुविधा के लिए सड़क डामरीकरण कार्य बेहतर क्वालिटी से करने कहा। डामरीकरण कार्य पूरा होने पर गुजरने वाले नागरिको में आवागमन करने वाले हजारों लोगों को बेहतर सुविधा मिलेगी।जनसंपर्क विभाग/राजू बक्शी