सड़क किनारे पड़े कबाड़ वाहन एवं सड़क पर बेखौफ दुकान लगाने वालों की अब खैर नही:
[email protected]दुर्ग.नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत इन दिनों मोर शहर मोर जिम्मेदारी के तहत शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान जोर शोर से चल रहा है।निगमायुक्त लोकेश चंद्राकर के निर्देश पर निगम अधिकारी लगातार सुबह होते ही शहर के मुख्य मार्गों पर कार्रवाही करने पहुँच जाते है। निगम टीम को देखते ही कब्जाधारियों में अफरा तफरी का माहौल दिखाई देता है,छोटे दुकानदार अपने ठेले खोमचे लेकर भागते हुए नज़र आते हैं। शहर को अतिक्रमण मुक्त कराने के अभियान में लगे नगर निगम के टीम सहायक राजस्व अधिकारी दुर्गेश गुप्ता,उप सहायक निरीक्षक चंदन मन्हारे,उप सहायक निरीक्षण निशान्त यादव, शशिकान्त यादव व टीम ने शहर के प्रमुख मार्गों से अतिक्रमण हटवा रहे हैं। कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा के निर्देश के बाद लगातर शहर में निगम प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने के लिए मोर शहर मोर जिम्मेदारी के तहत अभियान शुरू किया।आज टीम ने सिकोला भाठा चौक से होते हुए एमएमआई चौक से लेकर ग्रीन चौक के आस पास और स्टेशन चौक तक अतिक्रमण तिरपाल व बांस ही लगे को निकलवाया गया। कार्रवाई के दौरान निगम की टीम ने कई ठेलों व स्टॉल्स और सड़क किनारे किनारे से कबाड़ व कंडम वाहनों सहित सड़क पर बेतरतीब खड़े वाहनों को हटवाया।

नाली के ऊपर किये गए निर्माण और अतिक्रमण पर निगम प्रशासन बेहद सख्त है और सख्ती के साथ अतिक्रमण हटवाया जा रहा है . शुक्रवार को भी शहर के मुख्य चौक क्षेत्र से अतिक्रमण हटवाया गया है।इस दौरान चौक इलाके में ठेला लगाए दुकानदारों को हटवा रहे है।वहीँ जिन दुकानदारों द्वारा नाली के ऊपर पत्थर रखे को भी हटवाया गया।कई बार ऐसे वाहन दुघर्टना के कारण भी बनते है साथ ही आवाजाही करने वाले राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।सड़क किनारे पड़े कबाड़ वाहन एवं सड़क पर बेखौफ दुकान लगाने वालों की खैर नही, अब नगर निगम जुर्माना के साथ समान भी जप्त करेंगी।जनसंपर्क विभाग/राजू बक्शी