जनभागीदारी से ही शहर बनेगा स्वच्छ, नागरिक भी समझे अपनी जवाबदेही : आयुक्त तिवारी

[email protected]दुर्ग.नगर पालिक निगम के चलते शहर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने और बाहरी तथा आंतरिक क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था का जायजा लेने के लिए प्रशिक्षु आयुक्त आईएएस लक्ष्मण तिवारी ने कार्यपालन अभियंता प्रमोद दुबे,स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली के साथ अल सुबह निरीक्षण करने वार्डो में पहुँचे। इसी क्रम में बुधवार को नगर निगम आयुक्त ने शहर के 23,24 एवं 25 वार्डों का भ्रमण कर स्वच्छता का जायजा लिया। उन्होंने शहर के मुख्य सड़कों का निरीक्षण किया गुरुद्वारा रोड पर सहित वार्डो के अंदुरुनी क्षेत्र का निरीक्षण करते हुए नाली की सफाई वय व्यवस्था देखी।उन्होंने भ्रमण के दौरान सुपर वाइजर को सख्त चेतावनी दिए कि वर्किंग समय मे फ़ोटो ग्रुप में शेयर करने को कहा।सड़क किनारे से बिल्डिंग मटेरियल को हटवाने के निर्देश दिए।आयुक्त लक्ष्मण तिवारी ने क्षेत्र के सभी बाहरी तथा आंतरिक क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। साथ हो निरीक्षण के दौरान उन्होंने किराना दुकान में शंकर व चावल लेने ग्राहक बनकर दुकान पहुँचे निगम प्रशिक्षु आयुक्त आईएएस लक्ष्मण तिवारी,दुकानों में पॉलीथिन यूज़ नही करने की समझाइस दी गई।उसके बाद उन्होंने अन्य जगहों तक किए जा रहे सफाई कार्याे का भी निरीक्षण किया।उन्होंने स्वंय खड़े रहकर साफ सफाई करवाई।निगम द्वारा।जिसका निगम आयुक्त 2 दोनों से लगातार शहर का दौरा कर जायजा ले रहे है। जिसमें आयुक्त द्वारा नाले का भी निरीक्षण किया गया। इसके अलावा चौक चौराहों पर भी निरीक्षण किया और इसके संबंध में वहां के लोगों से वार्ता भी की और स्थिति का जायजा भी लिया।कहा जिस तरह से हम अपने घर को स्वच्छ रखने में प्रबंधन करते है और जिम्मेदारी से काम करते है।ठीक उसी तरह शहर को सुंदर व स्वच्छ रखने में भी हमें अपनी जनभागीदारी भी बहुत जरूरी है।शहर को स्वच्छ रखने में निगम प्रशासन का सहयोग करें ताकि हमारा नगर स्वच्छता में अव्वल बने।इसके उपरांत वार्डो के आंतरिक क्षेत्रों में भी सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। आयुक्त लक्ष्मण तिवारी ने बताया शहर की स्वच्छता को बरकरार रखना प्रथम कार्य है। साथ ही नगर निगम द्वारा संचालित अन्य व्यवस्थाओं को भी सृदढ रखना बेहद जरुरी है। शहर भ्रमण के दौरान जिस वार्डो से संबंधित समस्या सामने आती है। उसको तत्काल प्रभाव से कार्यवाही करने के लिए मौके पर ही संबंधित स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली को निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि बाजार शहर के चौक चौराहों पर आवागमन में बाधित अवैध अतिक्रमण पर कार्यवाही करें साथ ही वार्डो के भीतरी क्षेत्र में नाली के ऊपर अतिक्रमण करने वालो को भी नोटिस देकर सख्त कार्रवाई करें। निरीक्षण के मौके पर सुरेश भारती, राजू सिंह,मनोहर शिंदे,रामलाल भट्ट,शेखर वर्मा सहित अमला मौजूद थे।आयुक्त का पदभार ग्रहण करते ही शहर सफाई व्यवस्था का जायजा लेने वार्डों में पहुंचे आईएएस लक्ष्मण तिवारी,ग्राहक बन कर उचित मूल्य की दुकान में शक्कर चावल की खरीददारी करने भी पहुचे, दुकानों में पॉलीथिन यूज़ नही करने की दी
समझाइश,जनभागीदारी से ही शहर बनेगा स्वच्छ, नागरिक भी समझे अपनी जवाबदेही : आयुक्त तिवारी।जनसंपर्क विभाग/राजू बक्शी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help? Contact Me!