राज्य स्तरीय रामायण प्रतियोगिता में विजेता को मिलेगा पुरस्कार:

VLC@दुर्ग.छत्तीसगढ़ की पहचान श्रीराम और रामायण से है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मंशा भी इसी परम्परा व पहचान को आगे बढ़ाने की रही है।राज्य स्तर से लेकर जिला और नगर स्तरीय पर रामायण मंडलियों की प्रतियोगिता कराकर उन्हें प्रोत्साहित करना है।जिसके लिए आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने कार्यपालन अभियंता राजेश पांडेय को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है साथ ही अन्य अधिकारी व कर्मचारियों को भी जिम्मेदारी सौंपी गई है। निगमायुक्त कहा कि नगर में राज्य स्तरीय रामायण प्रतियोगिता का आयोजन विवेकानंद भवन सभागार, पद्मनाभपुर में किया जाना है। प्रथम आने वाली रामायण मंडली जनपद स्तर प्रतियोगिता में भाग लेगी। मंडली को प्रोत्साहन करने हेतु वार्डों की रामायण मंडली को  आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु प्रोत्साहित किया जा रहा है।आवेदन जमा करने की तिथि दिनांक 09 जनवरी से 12.जनवरी 2023 तक कार्यालयीन समयावधि मे आवेदन मन्नूलाल यादव  एवम निर्मल चंद्राकर के पास जनगणना एवं निर्वाचन शाखा में जमा कर आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।आयोजन दिनांक 16.01.2023 समय 10.00 बजे। महापौर धीरज बाकलीवाल और निगमायुक्त लोकेश चन्द्राकर नोडल ने रामायण मण्डली प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों से अपील की है की पंजीयन हेतु लगने वाले आवश्यक दस्तावेज जैसे – मुखिया का आधार कार्ड, पेन कार्ड, मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साईज का फोटो। सभी सदस्यों का नाम, पूर्व पता मो0न0 महिला / पुरूष  मंडली की उपलब्धियां जिला स्तरीय, राज्य स्तरीय राष्ट्रीय स्तर पर, यदि हां तो प्रमाण पत्र की छायाप्रति, चयनित रामायण मंडली को प्रसंग की जानकारी 01 घंटे पूर्व दी जाएगी।जनसपर्क/राजू बक्शी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help? Contact Me!