रिसाली के 6 वार्ड में रहेगा जल आपूर्ति प्रभावित
VLC@रिसाली.रिसाली निगम के मोरिद फिल्टर प्लांट में शट टाउन लेने की वजह से निगम क्षेत्र के 6 वार्ड में पेयजल सप्लाई प्रभावित रहेगा। फिल्टर प्लांट में सोमवार व मंगलवार को मरम्मत कार्य किया जाएगा। प्रभावित क्षेत्र में टैंकर से जल आपूर्ति की जाएगी।
जल कार्य के प्रभारी गोपाल सिन्हा ने बताया कि मोरिद फिल्टर प्लांट में लगा बेरिंग खराब चुका है। प्लांट को बंद कर बेरिंग बदलने का कार्य किया जाएगा। इस वजह से दो दिन का शट डाउन लिया गया है। प्रभारी अधिकारी ने बताया कि प्रभावित क्षेत्र डुंडेरा व पुरैना के 6 वार्ड में आवश्यकता अनुरूप टैंकर से पानी दिया जा रहा है।
——————————
नगर पालिक निगम रिसाली/जनसंपर्क विभाग/8 जनवरी 2023 /क्रं.-01/मुकेश देशमुख