हॉस्पिटल सेक्टर झुग्गी झोपड़ी में लगी आग से बेहाल हुए जनमानस,सेवक जन फाउंडेशन संस्था के सयोंजक,पहुँच कर जरूरत की सामग्री के साथ वस्त्रों का वितरण किया गया।
VLC भिलाई @हॉस्पिटल सेक्टर झुग्गी झोपड़ी में लगी आग से बेहाल हुए जनमानस को सेवक जन फाउंडेशन संस्था के सयोंजक विकास जायसवाल के माध्यम से संस्था की महिला अध्यक्ष डॉ प्रभा पटेरिया, मोहित अग्रवाल, सूरज साहू, मनोज मानिकपुरी, आशुतोष, पिंटू जाल के सा
थ पहुँच कर जरूरत की सामग्री के साथ वस्त्रों का वितरण किया गया। डॉक्टर प्रभा ने वहाँ देखा कि कई लोगो को चिकित्सीय लाभ की जरूरत थी जिनमे से एक व्यक्ति ज्ञानी लाल खंडे को गंभीर चोट लगी थी उनको कार में बैठा कर अस्पताल ले जाकर उपचार कर वापस भी छोड़ा गया